News Brief: 'हार्दिक पटेल' नहीं हैं आजम खान! दिल्ली में मां और 2 बेटियों की संदिग्ध मौत...देखें TOP 10

Updated : May 22, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी सुर्खियां

1. पेट्रोल, डीजल और LPG के रेट घटे, PM मोदी बोले- हमारे लिए जनता सबसे पहले

ईंधन की कीमतों में कटौती की घोषणा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के लिए जनता सबसे पहले है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एलान किया कि पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती की गई है, जिससे पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर सात रुपये तक की कटौती हो जाएगी.

2. कांग्रेस का पलटवार, '60 दिनों में 10 रु बढ़ाए, अब 9.50 घटा दिए, बेवकूफ मत बनाओ

केंद्र के एलान पर कांग्रेस ने सरकार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 60 दिन पहले पेट्रोल की कीमत ₹95.41 लीटर थी. 60 दिनों में, आपने पेट्रोल की कीमत में ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹9.50/लीटर कम कर दिया. लोगों को मूर्ख मत बनाओ.

3. राजस्थान-केरल ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, बढ़ाया BJP सरकार पर दबाव

केंद्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद केरल और राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए प्रति लीटर वैट कटौती की तो वहीं डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट कम किया. ऐसे में वहां पर पेट्रोल 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया. वहीं राजस्थान में पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा. 

4. आज से प्रधानमंत्री मोदी का जापान दौरा, बाइडेन से होगी अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान की राजधानी टोक्यो में होंगे. इस दौरे में मोदी जहां एक तरफ क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में शरीक होंगे. वहीं करीब 36 घंटे की इस यात्रा में उनकी मुलाकातें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम से भी होनी हैं. पीएम मोदी आज रात जापान के लिए रवाना होंगे और 23 मई को टोक्यो पहुंचते ही उनके कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

5. अखिलेश से नाराजगी की खबर पर आजम खान बोले- मैं हार्दिक पटेल नहीं

सपा में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर आजम खान ने कहा कि मैं हार्दिक पटेल नहीं हूं. सपा और अखिलेश यादव से कोई नाराजगी नहीं है. आजम खान ने कहा कि मेरा उन्होंने क्या बिगाड़ा है जो नाराजगी होगी. मैं सपा का अदना सा कार्यकर्ता हूं, मैं बड़े लोगों पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. मैं पहले अपनी शारिरिक स्थिति ठीक करूंगा, फिर मैं सोचूंगा कि मैं किस दिशा में हूं.

6. दिल्ली: मां और 2 बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मिला सुसाइड नोट

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है. परिवार के मुखिया की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी. इस वजह से परिवार डिप्रेशन में था. घटना के पीछे सामूहिक आत्महत्या का शक जताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

7. असमः कई और जिलों में घुसा बाढ़ का पानी, 31 जिले प्रभावित, 18 की मौत

असम में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ विकराल रूप ले चुकी है. कई नए इलाकों में पानी घुस गया है. शुक्रवार को जहां 29 जिले बाढ़ की वजह से प्रभावित थे, वहीं शनिवार को इनकी संख्या बढ़कर 31 हो गई. इस प्राकृतिक आपदा में चार और लोगों की जान चली गई है. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 18 लोग इस विभीषिका में जान गंवा चुके हैं.

8. Australia: एंथनी अल्बनीज होंगे नए PM, स्कॉट मॉरिसन चुनाव हारे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चुनाव हार गए हैं. चुनाव में जीत दर्ज करने वाली लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज अब ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे. चुनाव परिणाम आने के बाद मॉरिसन ने कहा कि वे लिबरल पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हैं.

IPL: मुंबई की जीत से प्लेऑफ में पहुंची RCB, दिल्ली का सपना टूटा

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को हुए एक रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. अब लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. यानी इन्हीं चार टीमों में से आईपीएल 2022 का चैम्पियन मिलेगा. 

10. कब होगी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज? देखें

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म रिलीज हो जाएगी. खबर है कि आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फिनाले पर रिलीज करेंगे. यह फिनाले 29 मई 2022 को होने वाला है. बता दें 'लाल सिंह चड्ढा' से दो गाने रिलीज हो चुके हैं. 'कहानी' और 'मैं की करां'. फैन्स को दोनों ही गाने पसंद आए हैं.

SuicideDelhiAzam KhanNews BriefPetrol-Diesel

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?