1. विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा
मध्य प्रदेश के विदिशा में 8 साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है, जिसकी गहराई 60 फीट है और वह 43 फीट पर फंसा है. SDRF की 3 और NDRF की 1 टीम मौके पर है. बच्चे को मॉनिटर किया जा रहा है, ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.
2. रूस का फाइटर जेट अमेरिकी ड्रोन से टकराया
यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमेरिका में टकराव के बीच रूस का एसयू-27 लड़ाकू विमान मंगलवार को एक अमेरिकी सैन्य टोही ड्रोन रीपर से टकरा गया. टकराने के बाद वह ड्रोन काला सागर में गिर गया.
3. सपा नेता आजम खान को लगा एक और बड़ा झटका
सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को रामपुर जिला प्रशासन ने सील कर दिया. अधिकारियों द्वारा पिछली 6 मार्च को दिये गये नोटिस में स्कूल खाली करने के लिये 15 दिन की मोहलत दी गयी थी,
4. 'नेताजी' की AK-47 और इंसास के साथ तस्वीरें वायरल
पटना की मेयर प्रत्याशी रही श्वेता झा (Shweta Jha) की हथियार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एके-47 और इंसास के साथ तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस की नजर पड़ी और अब जांच की जा रही है.
5. लुधियाना की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग, 3 की मौत
पंजाब के लुधियाना में एक कारखाने में मंगलवार को भीषण आग लग गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो लोगों की दम घुटने से जबकि तीसरे व्यक्ति की झुलसने से मौत हुई.
6. इस बार भीषण गर्मी का खतरा! केंद्र का राज्यों को अलर्ट
इस बार लू- लपट (Heat wave) चलने और भीषण गर्मी (Severe Heat) पड़ने का पूर्वानुमान है और केंद्र सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि इस बार देश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने और इसके सामान्य से अधिक रहने की आशंका है.
7. दिल्ली में रोज 100 से ज्यादा लोगों को काट रहे कुत्ते
एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों को कुत्ते काट रहे हैं. ऐसे में सुबह सैर करने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है. वहीं दिल्ली में आदित्य और आनंद की आवारा कुतों के हमले में मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है.
8. अब बिना PhD बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर: UGC
UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में Assistant Professor के पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं होगी. इसके लिए अब सिर्फ UGC NET में योग्यता पर्याप्त मानी जाएगी.
9. वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, मुझे मार डालेंगे: इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी. उनके समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इमरान खान ने वीडियो जारी कर समर्थकों से कहा कि आपको यह साबित करना होगा कि कौम जिंदा है.
10. बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 80 करोड़ के हुई पार
‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के 7 दिनों के भीतर 80 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अब दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. इस फिल्म से बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर बोनी कपूर ने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया है.