Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर उदयपुर, दौसा और अजमेर का इंटरनेट बंद कर दिया गया है. उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच के लिए NIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. खबर है कि NIA की 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए उदयपुर भेजी गई है. इस मामले में क्योंकि जेहादी ग्रुप के सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है, ऐसे में IB के अधिकारी केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर मामले की तफ्तीश करेंगे.
उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. सरकार का कहना है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की. हालांकि राज्यपाल ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है. फडणवीस रात करीब 10 बजे राजभवन पहुंचे और कोश्यारी से मुलाकात की.
फैक्ट चैक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से जुबैर की कस्टडी पांच दिन और बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जुबैर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
बिहार में मानसून के सक्रिय होने से एक ओर लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी वज्रपात से कई घर तबाह हो गए हैं. मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से दिया जाएगा.
महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलसिलेवार हुए धमाकों के बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं हादसे में जान-माल के नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया गया है.
WHO ने नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3413 मामले मिले हैं. इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं. भारत के लिए राहत की बात यह है कि यहां अभी मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं है.
9. अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, प्रशासन का पुख्ता इंतजाम
अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू के बेस कैंप से रवाना हो गया है. गुरुवार से पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर यात्रा शुरू होगी. 43 दिन की ये यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.
भारत ने दीपक हुड्डा की शतकीय पारी की बदौलत दूसरे टी20 में आयरलैंड को करीबी मुकाबले में 4 रन से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.