Morning News Brief: उदयपुर हत्याकांड में 'आतंक' कनेक्शन! महाराष्ट्र में कब सरकार बनाएगी BJP? देखें TOP

Updated : Jun 29, 2022 11:00
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. उदयपुर हत्याकांड में दोनों आरोपी गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगा

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर उदयपुर, दौसा और अजमेर का इंटरनेट बंद कर दिया गया है. उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.  

2. उदयपुर घटना की जांच करने पहुंची NIA, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच के लिए NIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. खबर है कि NIA की 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए उदयपुर भेजी गई है. इस मामले में क्योंकि जेहादी ग्रुप के सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है, ऐसे में IB के अधिकारी केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर मामले की तफ्तीश करेंगे. 

3. उदयपुर की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, माहौल खराब किया तो खैर नहीं

उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. सरकार का कहना है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

4. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से किया फ्लोर टेस्ट बुलाने का अनुरोध

BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की. हालांकि राज्यपाल ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है. फडणवीस रात करीब 10 बजे राजभवन पहुंचे और कोश्यारी से मुलाकात की.

5. मोहम्मद जुबैर को कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

फैक्ट चैक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से जुबैर की कस्टडी पांच दिन और बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जुबैर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

6. बिहार: वज्रपात से 22 लोगों की मौत, आश्र‍ितों को दिए जाएंगे 4-4 लाख रु

बिहार में मानसून के सक्रिय होने से एक ओर लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी वज्रपात से कई घर तबाह हो गए हैं. मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतकों के आश्र‍ितों को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से दिया जाएगा. 

7. महाराष्ट्र: पालघर के तारापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलसिलेवार हुए धमाकों के बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं हादसे में जान-माल के नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया गया है.

8. मंकीपॉक्स से नाइजीरिया में पहली मौत, दुनिया में अब तक मिले 3413 मामले

WHO ने नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3413 मामले मिले हैं. इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं. भारत के लिए राहत की बात यह है कि यहां अभी मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं है.

9. अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, प्रशासन का पुख्ता इंतजाम

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू के बेस कैंप से रवाना हो गया है. गुरुवार से पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर यात्रा शुरू होगी. 43 दिन की ये यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.

10. भारत ने आयरलैंड को 4 रन से हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

भारत ने दीपक हुड्डा की शतकीय पारी की बदौलत दूसरे टी20 में आयरलैंड को करीबी मुकाबले में 4 रन से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.   

Maharashtra Political CrisisNIAUdaipurNews Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?