1. अमेरिका: स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्र और तीन अन्य की गई जान
अमेरिका के टेक्सास स्थित एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया. हमलावर ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें अब तक 18 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं शिक्षक समेत 3 लोगों की जान गई है. हमलावर भी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई से नहीं बच सका और मारा गया. हमलावर की उम्र महज 18 साल थी.
2. आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के घर में लगाई आग
आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान उपद्रवियों ने परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरूपु के घर में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को सुरक्षित निकाल लिया. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी कोनासीमा जिले का नाम बदलने का विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
3. दिल्ली वक्फ बोर्ड की मांग- कुतुब मीनार की मस्जिद में नमाज की मिले अनुमति
कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन देवताओं की मूर्तियों की फिर स्थापना करने की मांग के बीच दिल्ली वक्फ बोर्ड ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार परिसर की मस्जिद में नमाज पहले से होती रही है, लेकिन ASI ने इसे रुकवा दिया था. बोर्ड ने इस मस्जिद में नमाज की अनुमति देने की मांग की है. इस मामले में अभी एएसआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
4. कैम्ब्रिज में बोले राहुल- जीवन में सीख देने वाला सबसे बड़ा अनुभव पिता की मृत्यु थी
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनके जीवन में सीख देने वाला सबसे बड़ा अनुभव उनके पिता की मृत्यु थी. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें जिंदगी के उस हकीकत का सामना कराया, जिसे वह कभी नहीं जान पाते. राहुल ने कहा कि वह इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि जिंदगी की सबसे दुखद घटना ने उन्हें वह चीज सिखाई जो वह कभी नहीं सीख पाते.
5. जम्मू-कश्मीर में 3 घंटों के भीतर दूसरा हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 3 लोग जख्मी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने मंगलवार को तीन घंटों में दो जगह सुरक्षाबलों पर हमला किया. पहले आतंकवादियों ने श्रीनगर के सौरा के आंचर इलाके में एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस हमले में उनकी 9 साल की बेटी घायल हो गई. पुलिस के अनुसार मृत जवान की पहचान सैफुल्ला कादरी के रूप में हुई है, जिसे मलिक साब इलाके में उसके घर पर गोली मार दी गई थी.
6. बिहार: 1 जून को जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक, क्या BJP आएगी साथ?
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है और खबर है कि बीजेपी इस बैठक में शामिल होगी और जातीय जनगणना कराने के पक्ष में अपनी बात रखेगी. आजतक की खबर के मुताबिक बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भी सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में है और इसको लेकर अब किसी तरीके का कोई कंफ्यूजन नहीं है.
7. सस्ता होगा खाने का तेल! सरकार ने कच्चा सोयाबीन और सूरजमुखी पर कस्टम ड्यूटी हटाई
जल्द ही खाने के तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मोदी सरकार ने मंगलवार को सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क और कृषि सेस को मार्च 2024 तक हटाने की घोषणा की है. सरकार का मानना है आयात शुल्क में इस छूट से घरलू कीमतों में नरमी आएगी और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
8. म्यांमार: रोहिंग्या शरणार्थियों से भरी एक नाव पलटी, 16 की मौत
म्यांमार से दूसरे देशों में शरण के लिए जा रहे 16 रोहिंग्याओं की नाव पलटने से मौत हो गई है. ये घटना तब हुई जब नाव तूफान में फंसकर पलट गई. म्यांमार के दक्षिण-पश्चिमी तट पर शनिवार को हुई इस दुर्घटना में 35 लोग जीवित बचे हैं और चार लोग लापता हैं.
9. गुजरात टाइटंस IPL 2022 के फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया
2022 के पहले क्वालिफायर में 24 मई को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही वह आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में 191 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
10. Cannes 2022 में Nawazuddin Siddiqui को 'एक्सिलेंस इन सिनेमा' अवार्ड से नवाजा गया
कांस फिल्म फेस्टीवल में 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 'एक्सिलेंस इन सिनेमा' अवार्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सिनेमा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए नवाजुद्दीन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है नवाज को यह अवॉर्ड 2 बार एमी अवॉर्ड जीत चुके अमेरिकन एक्टर और प्रड्यूसर विंसेंट डे पॉल देते हुए नजर आ रहे हैं.