खड़गे ने बुलाई बैठक, कर्नाटक के सीएम पर बनेगी सहमति!
कर्नाटक के सीएम को लेकर जारी सस्पेंस के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर बैठक बुलाई है. खबरों के मुताबिक इस बैठक में सीएम के नाम पर सहमति बन सकती है और इसके बाद इसके बाद इसका ऐलान भी किया जा सकता है.
Cannes 2023: बेटी Aaradhya संग फिल्म फेस्टिवल के लिए निकलीं ऐश्वर्या
76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. ऐश्वर्या राय बच्चन भी इसमें हिस्सा लेने निकल चुकी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें अपनी बेटी आराध्या संग स्पॉट किया गया, इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाई.
जापान में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM मोदी
G7 शिखर सम्मेलन के लिए 19 से 21 मई तक पीएम मोदी जापान के शहर हिरोशिमा में रहेंगे.इस सम्मेलन में वो विश्व के कई नेताओं से मिलेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रद्द की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कर्ज संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. हालांकि बाइडन इस सप्ताह जापान के हिरोशिमा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
EWS Quota जारी रहेगा, SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट ने EWS वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को सही ठहराने वाले फैसले पर दोबारा विचार करने से इनकार कर दिया है. फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है.
बंगाल के पटाखा फैक्ट्री धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के एगरा इलाके में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है, जबकि कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस मकान में ये फैक्ट्री चल रही थी वो पूरी तरह ढह गया.
मौसम फिर लेगा करवट, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश
मंगलवार से सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर दिल्ली समेत हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 और 18 मई को तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 19 मई से एक बार फिर तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी.