Morning News Brief: देश मना रहा अपना 74वां गणतंत्र दिवस, स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे SC के फैसले

Updated : Jan 26, 2023 13:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 
1. देश मना रहा अपना 74वां Republic Day

देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्यपथ (Kartavyapath) पर होने वाले भव्य परेड (Parade) में हर बार की तरह इस बार भी कई राज्यों की झांकियां शामिल होंगी. परेड को लेकर दिल्ली (Delhi) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कई रूट्स पर ट्रैफिक भी डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है. 

2. President ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया. देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Greetings) देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक को गौरव गाथा पर गर्व है. 

3. Padma Awards विजेताओं के नाम का ऐलान

74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं (Padma Award Winners) के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें  6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं. पद्म पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं शामिल हैं.

4. अब स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे SC के फैसले

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) देशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट अब अपने फैसले अंग्रेजी (English) के अलावा अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराएगा. CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने बुधवार को इसकी घोषणा की. 

5.  पूर्वी लद्दाख में हमने कोई जमीन नहीं खोई- Ministry of Defence

रक्षा मंत्रालय ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि भारत (India) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में अपनी ज़मीन का कुछ हिस्सा खो दिया है. सेना के मुताबिक, विवादित इलाकों में भारत ने कोई जमीन नहीं खोई है. हां, कुछ इलाकों में दोनों पक्षों की गश्त रोकी गई है. लेकिन हमारी तकनीकी उपस्थिति उतनी ही है, जितनी चीनी सेना (Chinese Army) की. 

6. 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत करेगी Congress

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) खत्म होने के बाद कांग्रेस देशभर में 26 जनवरी से 'हाथ से हाथ जोड़ो' (Haath Jodo Yatra) अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान का नेतृत्व पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) करेंगी.

7. Sharad Pawar पर प्रकाश आंबेडकर का बड़ा हमला

वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Vanchit Bahujan Aghadi Chief Prakash Ambedkar) ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने शरद पवार को 'बीजेपी का आदमी' (BJP) करार दिया. उन्होंने दावा किया कि शरद पवार के कहने पर देवेंद्र फडणवीस-अजीत पवार का शपथ ग्रहण (Swearing in of Devendra Fadnavis-Ajit Pawar) किया गया.

8. गणतंत्र दिवस पर Delhi में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग (IMD) ने गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली के आसमान में बादल (Cloud) छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.  

9.  सूर्यकुमार यादव को ICC ने दिया बड़ा सम्मान

भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी ने साल 2022 का बेस्ट टी-20 क्रिकेटर (Best T20 Cricketer) चुना है. उन्होंने पिछले साल 31 टी-20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे.

10. करण जौहर और अनुराग कश्यप ने 'Pathan' की तारीफ की

फिल्म मेकर्स करण जौहर (Karan Johar) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी फिल्म 'पठान' की तारीफ करते थक नहीं रहें हैं. दोनों ने 'पठान' फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है.

Morning News BriefRepublic day 2023Padma Award 2023Congress

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?