Morning News Brief: अरुणाचल प्रदेश में LAC पर नौ दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. तवांग सेक्टर में हुई इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक मामूली रूप से घायल हुए. देश-दुनिया की सभी Update ख़बरें देखिए सिर्फ editorji पर.
1. भारत-चीन सैनिकों में झड़प
अरुणाचल प्रदेश में LAC पर नौ दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. तवांग सेक्टर में हुई इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक मामूली रूप से घायल हुए.
2. भारत-चीन के सैनिकों का मुद्दा संसद में गूंजेगा
भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा विपक्ष मंगलवार को संसद में उठा सकता है. इस मामले पर कांग्रेस और AIMIM ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
3. 5 साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित
कर्नाटक में एक 5 साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है जिसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने दी.
4. ट्विटर का अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च
लंबे इंतजार के बाद ट्विटर ने अपना अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. इस प्रोग्राम के तहत वेरिफाइड अकाउंट के लिए तीन रंगों का इस्तेमाल हो सकेगा.
5. शुरू होगा कड़ाके की सर्दी का टॉर्चर
मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में मंगलवार से कड़ाके की सर्दी अपने तेवर दिखाएगी. इस हफ्ते घना कोहरा होने की भी बात कही गई है.
6. 14 % तक बढ़े जरूरी चीजों के दाम
खुदरा महंगाई के आंकड़ों की मानें तो एक साल में जरूरी चीजों के दाम 14 फीसदी तक बढ़ गए हैं. चीन चीजों के दाम बढ़े उनमें चीनी, दूध और खाने का तेल भी शामिल है.
7. मायावती का अखिलेश पर वार
रामपुर सीट पर सपा की हार के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने सपा पर तंज कसते हुए लिखा कि मुस्लिमों को चिंतन करना चाहिए कि कहीं ये उनकी बीजेपी से मिलीभगत तो नहीं है.
8. दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली मुंबई की हवा !
हाल ही में सामने आए आंकड़े बताते हैं कि मुंबई की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली है. सोमवार को मुंबई का ओवरऑल AQI 225 रिकॉर्ड किया गया जबकि को दिल्ली का ओवरऑल AQI 152 था.
9. Nora Fatehi ने Jacqueline पर ठोका मानहानि केस
एक्ट्रेस नोरा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है. नोरा का आरोप है कि ठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन घसीटा गया.
10. इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहेंगे Ronaldo?
पुर्तगाल टीम के फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक सीक्रेट मैसेज के जरिए इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की ओर इशारा किया है.