Morning News Brief: अभी खत्म नहीं हुई शिंदे गुट की मुश्किलें! घाटी में देवदूतों की तरह उतरे फौजी...TOP 10

Updated : Jul 03, 2022 11:00
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. मुंबई लौटी शिंदे की सेना- देवेंद्र फडणवीस भी मिलने पहुंचे

महाराष्ट्र के बागी विधायकों की शनिवार रात 12 दिनों के बाद राज्य में वापसी हुई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गोवा से अपने समर्थक 50 विधायक के साथ मुंबई आ गए हैं. इनमें 39 विधायक शिवसेना के हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी विधायकों से मिलने पहुंचे थे.

2. हैदराबाद में बोले नड्डा बोले- मोदी के विकासवाद ने परिवारवाद को हराया

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने PM मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी के विकासवाद ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को हराया है. हमारे राज्य और केंद्र की सरकार सक्रिय रूप से गरीबों के लिए योजना चलाती हैं. 

3. राहुल गांधी का फर्जी वीडियो : भाजपा प्रवक्ता पर नफरत फैलाने का केस दर्ज

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने कन्हैया लाल के हत्यारों को बच्चा कहा. हालांकि यह वीडियो एडिट किया हुआ था. वीडियो से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और झूठ फैलाने के आरोप में टीवी न्यूज एंकर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ के खिलाफ राजस्थान में FIR दर्ज की गई. 

4. हैदराबाद: PM को लेने पहुंचा एक प्रतिनिधि, सिन्हा के लिए CM KCR पहुंचे

तेलंगाना में सत्ताधारी TRS के एक कदम ने नया राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है. हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए PM मोदी की अगवानी करने राज्य सरकार ने सिर्फ एक प्रतिनिधि को भेजा जबकि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी करने CM KCR समेत पूरी कैबिनेट पहुंच गई. 

5. न्यायपालिका सिर्फ और सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह- CJI एनवी रमणा

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने शनिवार को राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भारत में सत्ताधारी पार्टी चाहती हैं कि न्यायालय उनके फैसलों का का समर्थन करे. वहीं विपक्षी दल उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका उनके राजनीतिक रुख और उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगी. जस्टिस रमणा ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम संविधान और सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह हैं. 

6. अमरावती: उमेश कोल्हे मर्डर का मास्टरमाइंड इरफान खान गिरफ्तार

पुलिस ने अमरावती हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इरफान के कहने पर ही केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी. पुलिस मुख्य आरोपी समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

7. शाहजहांपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में पूर्व प्रधान सहित 4 महिलाओं की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में शादी समारोह का खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर में धमाका हो गया. इससे पूर्व प्रधान समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक लड़की ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया. इस घटना में 6 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. 

8. पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार को विदेश जाने से रोका

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू को शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने विदेश जाने से रोक दिया. अधिकारियों ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पत्रकार पर लगाई गईं पाबंदियों का हवाला दिया. मट्टू एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और एक फोटोग्राफी एग्जिबिशन में भाग लेने के लिए पेरिस जा रही थीं. 

9. Amarnath Yatra में देवदूतों की तरह उतरे फौजी, चंद घंटों में बन दिया पुल

भारतीय सेना ने एक बार फिर रिकॉर्ड टाइम में पुल बनने का कारनामा कर दिखाया है. दरअसल 1 जुलाई को बालटाल एक्सिस पर बरारीमार्ग के पास 2 पुल भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की राह पुल क्षतिग्रस्त होने से रुक गई थी. 

10. IND vs ENG: रूट समेत इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज आउट, भारत 332 रन आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 27 ओवर में पांच विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इस लिहाज से इंग्लैंड की टीम भारत से 332 रन पीछे है.

Maharashtra Political CrisisRahul GandhiNews BriefEknath ShindeFake news

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?