Morning News Brief : राष्ट्रपति को मेडल सौपेंगे टिकैत, अब दुकानदार नहीं मांग सकेंगे मोबाइल नंबर

Updated : May 31, 2023 09:07
|
Editorji News Desk

Wrestlers Protest: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की चेतावनी, 45 दिनों में चुनाव नहीं हुए WFI को सस्पेंड करेंगे

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह और पहलवानों के बीच बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से दंगल चल रहा है. अब इस मामले में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग भी कूद गया है. रेसलिंग की इस सबसे बड़ी संस्था ने चेतावनी दी है कि यदि 45 दिनों के अंदर WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव नहीं हुए थे भारतीय बॉडी को सस्पेंड किया जा सकता है.


Wrestlers Protest: पहलवानों के मेडल राष्ट्रपति को सौपेंगे टिकैत , पहलवानों से मांगा 5 दिन का वक्त

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के फिलहाल गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने का फैसला टाल दिया है. नरेश टिकैत ने कहा है कि वे ये मैडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौपेंगे, 

 Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में 4 जून तक मौसम सुहाना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली में चार जून तक मौसम सुहाना बना रहेगा तो वहीं बिहार, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

Asaduddin Owaisi Rally ; अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करें

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (30 मई) को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इतना ही दम है तो उनकी लीडरशिप वाली सरकार चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं कर देती है

Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर आएगा सियासी भूचाल? उद्धव गुट का दावा- शिंदे के 22 MLA और 9 MP नाराज

 महाराष्ट्र कि सियासत में एक बार फिर भूचाल आ सकता है. दरअसल, उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच उद्धव गुट ने बड़ा दावा किया है कि शिंदे खेमे के 22 विधायक और 9 सांसद नाराज हैं. 

Medical Colleges News: देशभर के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद, 100 पर लटकी तलवार

तय मानकों का पालन नहीं करने के कारण पिछले दो महीनों में देशभर के करीब 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद हो गई है. इस लिस्ट में 100 और कॉलेज हैं जिनपर तलवार लटक रही है. 

NCERT ने 12वीं की किताब से हटाए 'खालिस्तान' और 'सिख राष्ट्र' जैसे शब्द

एनसीईआरटी ने अपनी 12वीं की राजनीति शास्त्र की किताब से सिखों की छवि धूमिल करने वाले उस पूरे हिस्से को हटा दिया है, जिसमें खालिस्तान और सिख राष्ट्र जैसे शब्दों का जिक्र था या फिर उस मांग का समर्थन कर रहे थे. 

Consumer rights: कस्टमर की मर्जी बिना दुकानदार नहीं मांग सकते मोबाइल नंबर, एडवाइजरी जारी

यदि उपभोक्ता नहीं चाहता है तो उसकी मर्जी के बिना शॉपिंग के समय उसका मोबाइल नंबर नहीं मांगा जा सकता है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रमुख उद्योग मंडलों को इस संबंध में पत्र लिखा है.


Petrol Diesel Prices : बिहार, गुजरात, MP, पंजाब और यूपी में तेल सस्ता, झारखंड-राजस्थान में महंगा

इंटरनेशनल मार्केट इस भारी गिरावट के बावजूद देश में तेल की कीमतें स्थिर हैं. बिहार, गुजरात,मध्य प्रदेश, पंजाब, केरल, गोवा और यूपी के कई जगहों पर तेल के दाम में कमी आई है जबकि झारखंड, आंध्र प्रदेश, राजस्थान व तेलंगाना में कीमतें बढ़ी हैं. 

Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को राहत, लाहौर एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने आवास की तलाशी पर लगाई रोक

लाहौर में एक एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास की तलाशी वारंट को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया. 

Wrestlers protest

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?