1. आज VP का चुनाव, देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति
देश को आज नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. चुनाव भी आज है और नतीजे भी आज ही आ जाएंगे. एनडीए की तरफ से मैदान में जगदीप धनखड़ खड़े हैं तो विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव चला है. आंकड़ों के लिहाज से इस रेस में जगदीप धनखड़ काफी आगे चल रहे हैं.
2. बिना चखे न दें खाना, ED बोली- अर्पिता मुखर्जी को खतरा
शिक्षा घोटाले में फंसीं अर्पिता मुखर्जी की जान को खतरा बताया जा रहा है. ईडी ने PMLA कोर्ट को जानकारी दी है कि इस समय अर्पिता सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में उन्हें जो भी खाना दिया जाए, उसे पहले चखना जरूरी है.
3. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 2000 से अधिक कोरोना केस
दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 2419 मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ पॉजिटिविटी रेट 12.95 फीसदी तक पहुंचा है और 2 लोगों की मौत हुई है.
4. कोलकाता की कंपनी की महिला अधिकारी से नोएडा में दुष्कर्म
कोलकाता की 27 वर्षीय एक महिला के साथ गुरुग्राम के एक क्लब में दोस्ती करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके साथ नोएडा में दुष्कर्म किया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
5. बिहार: जहरीली शराब से 3 दिन में 11 मौत, बैकफुट पर CM नीतीश
बिहार में पूर्ण शराबबंदी महज मजाक बनकर रह गई है. इसका ताजा प्रमाण छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मिलता है. दरअसल, बुधवार रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. तीन दिन में 11 लोग काल के गाल में समा गए और 35 लोगों की हालत गंभीर है.
6. कुलगाम: आतंकियों से मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई और सेना का एक जवान घायल हो गया. खबर है कि आतंकवादी शुरुआती गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.
7. Free Entry: सभी स्मारकों और म्यूजियम में 15 अगस्त तक फ्री एंट्री
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा दिल्ली में संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों में पर्यटकों को फ्री प्रवेश मिलेगा. पर्यटकों से स्मारकों में घूमने को लेकर पांच अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक के बीच कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.
8. अफगानिस्तान: काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट, 8 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो बड़े ब्लास्ट हुए हैं. इनमें से एक विस्फोट यहां की हज़ारा मस्जिद में हुआ है. खबर के मुताबिक इन विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है. इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है.
9. CWG 2022: रेसलिंग में भारत का धमाल, तीन गोल्ड सहित जीते 6 पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. दरअसल, शुक्रवार के दिन भारत के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते. बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं अंशु मलिक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. जबकि दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ब्रॉन्ज हासिल करने में सफल रहे.
10. Bigg Boss में गूंजेंगे फरमानी नाज के भजन, ऑफर मिलने की चर्चा
'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज की आवाज अब बिग बॉस हाउस में गूंजने वाली है. कहा जा रहा है कि फरमानी नाज को सलमान खान के शो का ऑफर मिला है. खबर है कि फरमानी लड़ाई-झगड़ों से काफी दूर रहती हैं. सपना चौधरी समेत कई कंटेस्टेंट्स के साथ हुए बुरे व्यवहार को देखते हुए फरमानी शो को लेकर काफी कंफ्यूज हो रही हैं.