Morning News Brief: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, तो बंगाल में आज अर्पिता की पेशी...देखिए TOP 10

Updated : Jul 24, 2022 10:55
|
Editorji News Desk

1. Chopra World Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है.

2.  पार्थ चटर्जी ED की रिमांड में, अस्पताल में हुए भर्ती

स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आए पार्थ चर्टजी को बेचैनी की शिकायत के बाद 22 जुलाई को शाम के वक्त सरकारी अस्पताल SSKM में भर्ती कराया गया 
है वहीं अर्पिता की आज कोर्ट में पेशी है. इससे पहले टीएमसी ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि पार्टी एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करेगी

3. गोवा के BAR पर सियासी वार, स्मृति की बेटी के वकील का बयान- 'न तो वह ऑनर हैं, न ही मैनेजमेंट में है दखल

गोवा के बार पर सियासी वार जारी है, कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोवा रेस्टोरेंट के मामले में स्मृति ईरानी से सफाई मांगी और स्मृति ईरानी ने कहा है कि उनकी बेटी का बार से कोई संबंध नहीं है. इस बीच ईरानी की बेटी के वकील ने कहा है कि उस रेस्टोरेंट में बस वो इंटर्न के तौर पर काम कर रही है वो ना तो रेस्टोरेंट चलाती हैं और ना ही उसकी मालिक हैं.

4. नेपाल से 2 किलो यूरेनियम बिहार ला रहे थे 15 तस्कर, पकड़े गए तस्कर, सीमा पर अलर्ट 

नेपाल पुलिस ने अलग अलग होटलों में छापेमारी कर 2 किलो यूरेनियम के साथ 15 तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर ये यूरेनियम लेकर अररिया के जोगबनी बॉर्डर पार कर बिहार में घुसने की फिराक में थे. नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  आज जम्मू आएंगे, 2000 शहीदों के परिवार को करेंगे सम्मानित

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर आएंगे. वह पुलिस स्टेडियम गुलशन ग्राउंड में एक कार्यक्रम में दो हजार शहीदों के परिवारों को सम्मानित करेंगे. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. बारिश के मौसम को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी है

6. LPG सब्सिडी खत्म कब बचाए पैसे, सरकार ने एक साल में 11,654 करोड़ बचाए

LPG सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करके केंद्र सरकार ने एक साल में 11,654 करोड़ रुपए बचा लिए। इस दौरान सिलेंडर 218 रुपए महंगा हो गया. 2020-21 में सरकार ने 11,896 करोड़ रुपए सब्सिडी दी थी. 2021-22 में यह घटकर सिर्फ 242 करोड़ रह गई। 2018-19 में यह रकम 37,209 करोड़ रुपए थी. जून 2020 से सिर्फ उज्ज्वला योजना वालों को हर सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी मिल रही है

7. राजस्थान में बारिश का कहर,  जयपुर में सड़कों पर तैरने लगीं कारें, गुजरात में रेड अलर्ट जारी 

पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में जोरदार बारिश हुई है। जयपुर में 24 घंटे में 100 मिमी बारिश होने से सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। यहां सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा 130 मिमी पानी कोटा के लाडपुरा में गिरा। गुजरात में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश और बिहार में कई जगह तेज बारिश हुई है।


8. Monkeypox को लेकर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित, WHO ने हेल्थ इमरजेंसी का किया ऐलान

WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की गयी है.साथ ही मंकीपॉक्स को लेकर दिशानिर्देश जारी किये हैं. तब से इसका प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और अब 75 देशों और यहां 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, और पांच मौतें हुई हैं. 

9. पाकिस्तान दूसरे देशों को बेचेगा राष्ट्रीय संपत्ति,  फिर इस पैसे से चुकाएगा कर्ज, आर्थिक संकट के बीच अध्यादेश मंजूर

नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने विदेशों में देश की संपत्ति की आपातकालीन बिक्री के लिए सभी प्रक्रियाओं को दरकिनार करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेशों में देश की संपत्ति की आपातकालीन बिक्री के लिए नियामक जांच को समाप्त कर दिया गया है. इस अध्यादेश के जरिए पाकिस्तान ने देश पर मंडरा रहे आर्थिक संकट को टालने की कोशिश की है.

10. अमेरिका में फिर चली गोलियां, एक की मौत, 6 घायल

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला वाशिंगटन का है जहां रेंटन शहर में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि 6 लोग घायल हो गये हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं से बेहद चिंतित हैं.

Partha ChatterjeArpita ChatterjeeNeeraj Chopra

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?