1. अमेरिका में 'टॉरनेडो' ने मचाई तबाही, अब तक 21 की मौत
अमेरिका के मिडवेस्ट-साउथ में शुक्रवार को उठे टॉरनेडो ने भारी तबाही मचाई है. अरकंसास में कई घर और शॉपिंग सेंटर क्षतिग्रस्त हो गए. टॉरनेडो से अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हैं.
2. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप, तीन बच्चों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हुए. भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 60 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.
3. कुछ लोगों ने मेरी छवि बिगाड़ने को सुपारी दी हुई है: मोदी
PM मोदी ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मेरी छवि खराब करने की ठान रखी है. इसके लिए उन्होंने सुपारी दी हुई है और देश के भीतर और बाहर बैठे लोगों के साथ सांठगांठ हुई है.
4. राहुल गांधी नाम की क्रांति सरकार को हिला देगी: सिद्धू
जेल से रिहाई के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अयोग्यता को लेकर कहा कि इस देश में जब भी तानाशाही आई है, एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम राहुल गांधी है. वह मोदी सरकार को हिला देंगे.
5. कर्नाटक: पांच हफ्तों में 45 रैलियां करेंगे खरगे, राहुल और प्रियंका
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगले पांच हफ्तों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की करीब 45 सभाएं होंगी. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का गृह राज्य है.
6. रामराज्य के लिए बीजेपी का अंत जरूरी: शिवपाल
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमेशा अन्याय करने वालो का अंत हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्य पर चलने वाले भगवान राम की विजय हो सकती है तो फिर अत्याचारी रावण का अंत ही होगा. जब अन्याय नहीं होगा तभी राम राज्य आयेगा.
7. पश्चिम बंगाल: BJP नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल में बवाल के बीच शनिवार को बर्धमान में बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी की यह घटना यहां के शक्तिगढ़ इलाके में हुई. हमलावर गोली मारकर वहां से फरार हो गया.
8. दिल्ली: द्वारका में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
दिल्ली में एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना द्वारका साउथ इलाके की है. पुलिस ने मृतक वकील की पहचान वीरेंद्र के रूप में की है. अभी तक की जांच के अनुसार ये पूरा मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
9. Tata Motors ने कर डाली कारों की ताबड़तोड़ बिक्री
Tata Motors ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने अप्रैल 2022 और मार्च 2023 के बीच 538,640 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2022 में बेची गई 370,372 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 45.43 प्रतिशत बढ़ रही है.
10. IPL: लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया. 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. लखनऊ की जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे जिन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली.