त्रिपुरा,(Tripura) मेघालय, (Meghalaya) नागालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आएगा. तीनों राज्यों में सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसको देखते हुए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि देश समाजवाद से नहीं बल्कि राम राज्य से ही चलेगा. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से कई तीखे सवाल भी पूछे हैं. उन्होने कहा कि समाजवाद दुनिया में कहीं भी समृद्धि नहीं लाया है. इसका असली मॉडल इस वक्त शिवपाल जी हैं. यह एक बहुरुपिया ब्रांड है.'
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम (Former Jammu and Kashmir CM) और नेशनल कॉफ्रेंस पार्टी के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने पीएम पद को लेकर विपक्षी एकता पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पहले एक होकर 2024 का चुनाव जीत लेते हैं उसके बाद देश का नेतृत्व कौन करेगा इसके लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को चुना जाएगा
अडानी ग्रुप (Adani Group) पर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट (sc) फैसला सुनाएगा. मामले में कोर्ट ने 17 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था. तब कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझावों को स्वीकार करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था और कहा था कि हम पूरी तरह पारदर्शिता चाहते हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब अपने पुराने तेवर में लौटने लगे हैं. मुख्यमंत्री ने बुधवार को चलते सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह की क्लास लगा दी. कैबिनेट की बात को उजागर करने के मुद्दे पर नीतीश ने उन्हें नसीहत दी.
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसका केन्द्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था जहां 4.1 तीव्रता के साथ भूकंप आया हालांकि जानमाल के नुकसान की अभी खबर नहीं है.
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची. इसके अलावा इंडोनेशिया, सऊदी अरब, स्पेन, चीन समेत कई देनों के विदेश मंत्री भारत आ चुके हैं.
चीन के विदेश मंत्री किन गैंग गुरुवार को पहली बार भारत दौरे पर आए हैं और इससे पहले बुधवार को चीन की ओर से बड़ा बयान आया है. चीन ने कहा है कि वो भारत के साथ अपने संबंधों को 'महत्व' देता है.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को होगा जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में खेला जाएगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' में अपने शानदार काम से दर्शकों (Viewers) का दिल लूटने वाले कार्तिक आर्यन ने इस बात को साफ कर दिया है कि वही 'भूल भुलैया 3 ((Bhool Bhulaiyaa 3)' में भी जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.