1. महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे को शिवसेना से किया बर्खास्त
एकनाथ शिंदे ने भले ही महाराष्ट्र के सीएम पद की कमान संभाल ली हो, लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर शिवसेना में सभी पदों से हटा दिया है.
2. 'हमने कुछ गलत नहीं किया', BJP के साथ सरकार बनाने पर बोले शिंदे
महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब हम लोग हमारी विचारधारा, बालासाहेब का हिंदुत्व और क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. अब हमने बीजेपी के साथ मिलकर एक मजबूत सरकार बनाई है. सभी विकासकार्यों को समय पर पूरा करेंगे.
3. नूपुर शर्मा नहीं, PM-गृहमंत्री-BJP-RSS फैला रहे हैं नफरत: राहुल
राहुल गांधी ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. राहुल ने कहा कि कोर्ट ने सच कहा है, लेकिन देश का ये माहौल किसी एक व्यक्ति की टिप्पणी से नहीं बना. इसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, BJP और RSS जिम्मेदार हैं. ये एक एंटी-नेशनल एक्ट है.
4. अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना और नौसेना ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया
एक ओर जहां देश के ज्यादातर हिस्सों में अग्निपथ योजना का विरोध देखा गया. वहीं अब भारतीय सेना और नौसेना ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के तहत अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए गुरुवार तक 2.72 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
5. प्लास्टिक के इन 19 उत्पादों का इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी
दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक वाले 19 तरह के उत्पाद बैन हो गए हैं. दिल्ली के विक्रेता और खरीदार अब इन वस्तुओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बैन के बावजूद अगर इन उत्पादों का इस्तेमाल करते पाए गए तो एक लाख का जुर्माना देना होगा. या पांच साल की जेल भी हो सकती है.
6. बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत
बिहार में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन की मौत नालंदा जिले में, एक की बांका में और एक व्यक्ति की मधुबनी में मौत हो गई. सरकार ने मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया है.
7. रूस ने दागी यूक्रेन की रिहायशी इमारत पर मिसाइलें, 18 लोगों की मौत
यूक्रेन के ओडेसा का काला सागर बंदरगाह के पास शुक्रवार तड़के रूसी मिसाइलों ने एक अपार्टमेंट बिल्डिंग और दो होलिडे-कैंप को निशाना बनाया. जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और 31 घायल हो गए. इस इमारत में 152 लोग रहते थे,
8. रेटिंग एजेंसी Crisil ने घटाया 2022-23 के लिए GDP का अनुमान
2022-23 में आर्थिक विकास में गाड़ी की रफ्तार धीमी रह सकती है. घरेलू रेटिंग एजेंसी CRISIL ने 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटा दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कच्चे तेल के दामों में उछाल, एक्सपोर्ट में गिरावट और बढ़ती महंगाई के चलते देश GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया है.
9. IND vs ENG: टीम इंडिया के नाम रहा रिशेड्यूल टेस्ट का पहला दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. भारत के लिए ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए. भारत ने 98 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
10. शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने कोर्ट से की पासपोर्ट लौटाने की अपील
क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से क्लीन चिट मिलने के बाद अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की अपील की है. उन्होंने एक विशेष अदालत में याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की मांग की.