1. ज्ञानवापी मामले में आज आ सकता है फैसला, अदालत में सुनवाई पूरी
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में वाराणसी के जिला न्यायाधीश ने सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. आज इस पर फैसला आने की उम्मीद है. ज्ञानवापी परिसर विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में तकरीबन 45 मिनट तक दोनों पक्षों की बहस और दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
2. आजम खान को लेकर बोले सपा चीफ अखिलेश यादव- पार्टी उनके साथ है
काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि आजम खान सपा प्रमुख से खफा हैं. आजम खान के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ है. जेल से बाहर आने के बाद भी आजम ने इशारों में पार्टी प्रमुख पर हमला बोला था. इस दौरान, जब उनसे अखिलेश को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया था.
3. UP: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विधानसभा में बिजली गुल, 3 सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम की गाज 4 अधिकारियों पर गिर गई. राजधानी लखनऊ में स्थित विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लाइट चली गई. इसके बाद इंजीनियर सहित 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं एक अधिकारी को बर्खास्त भी किया गया है.
4. NDA में नहीं है दरार! सुशील मोदी बोले- 2025 तक CM बने रहेंगे नीतीश कुमार
बिहार सियासी चर्चाएं चरम पर हैं. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश बीजेपी से नाराज हैं और वह कभी भी NDA से अलग हो सकते हैं. लेकिन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने रहेंगे. बीजेपी पूरी मजबूती से उनकी पीछे खड़ी रहेगी. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया है. वह अगर हैं तो अपनी ताकत पर हैं. अपनी लोकप्रियता के कारण हैं.
5. हार्दिक पटेल बोले- कांग्रेस में जाने पर पापा भी कहते थे, गलत पार्टी जॉइन कर ली
कभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो चार मुद्दे लेकर चल रहे हैं. कांग्रेस में रहते हुए उन्हें अपने मुद्दों के परवान चढ़ने की संभावना बहुत कम थी. इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस से किनारा किया. उनका कहना है कि ये चार मुद्दे सत्ता के साथ फिट बैठते हैं. 10 दिनों के भीतर वो कोई फैसला ले लेंगे.
6. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल बनाया गया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है. सक्सेना अनिल बैजल की जगह लेंगे. इस समय सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन पद पर तैनात हैं. 23 मार्च 1958 को जन्मे विनय कुमार सक्सेना कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. उन्होंने कॉरपोरेट के साथ-साथ एनजीओ सेक्टर में काम किया है.
7. बारामुला में 5 आतंकी गिरफ्तार, 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 कारतूस बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस को सोमवार को तीन अलग-अलग अभियानों में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने श्रीनगर में दो और बारामुला में तीन हाइब्रिड आतंकियों को और कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
8. दिल्ली में राहत और आफत का बारिश! 100 फ्लाइट में देरी, 19 डायवर्ट
दिल्ली में सोमवार को भारी बारिश और आंधी राहत और आफत दोनों लेकर आई. बारिश और आंधी से जहां लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिली. वहीं, इसकी वजह से सुबह सड़क और यातायात भी प्रभावित हुआ. 60-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं से अलग-अलग जगहों पर करीब 80 पेड़ गिर गए. करीब 100 फ्लाइट में देरी से चलीं, जबकि 19 फ्लाइट के रूट को डायवर्ट करना पड़ा.
9. टाइम मैगजीन ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट, अडानी का भी नाम
टाइम मैगजीन ने साल 2022 में दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, ऐप्पल सीईओ टिम कुक औक मिशेल ओबामा का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में कश्मीरी एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज, बिजनेसमैन गौतम अडानी और सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी का भी नाम दर्ज किया गया है.
10. रिलीज हुआ Tom Cruise की Mission Impossible 7 का टीजर, धुंआधार एक्शन
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज इन दिनों सुर्खियों में हैं. आने वाले समय में उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें पहली 'टॉप गन मेवरिक' है, जिसका कान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. दूसरी 'मिशन इंपॉसिबल' की सातवीं फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस इंतजार के बीच मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर ट्रेलर जारी कर दिया है, जो काफी धांसू है.