Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
वाराणसी (Varanasi) के श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस की मेरिट पर जिला अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट के फैसले के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा (Security) के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. सभी से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई है. इससे पहले कोर्ट ने 24 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
द्वारका शारदा पीठ (Dwarka Sharda Peeth) के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati) का अंतिम संस्कार आज झोतेश्वर में साढ़े तीन बजे होगा. उन्हें नरसिंहपुर (Narsinghpur) के परमहंसी गंगा आश्रम में समाधि दी जाएगी. बता दें कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को निधन हो गया. वो 99 वर्ष के थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इंडिया एक्स्पो सेंटर ऐंड मार्ट (India Expo Center And Mart) में विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे. इसमें दुनिया और भारतीय डेयरी से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. बता दें कि भारत दूसरी बार विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
NCP के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने 2024 लोकसभा चुनाव में शरद पवार की PM पद की उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शरद पवार न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार (PM Candidate) थे, न हैं और न कभी होंगे. उन्होंने दो टूक कहा कि विपक्ष का चेहरा शरद पवार बिल्कुल नहीं हैं. अधिवेशन में पवार को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया.
तेलंगाना के सीएम (Telangana CM) और TRS के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) जल्द ही राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने जल्द ही एक राष्ट्रीय पार्टी का शुभारंभ करने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि केसीआर दशहरा त्यौहार के मौके पर अपनी नई राष्ट्रीय पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं.
Read More:- Mission 2024: नीतीश कुमार की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका ,ममता ने पकड़ी अलग राह
Read More:- Mission 2024: नीतीश कुमार की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका ,ममता ने पकड़ी अलग राह
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उधर खबर है कि गुजरात पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद स्थित आप दफ्तर पर छापेमारी की है. पुलिस छापेमारी को लेकर आप ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मिल रहे जबर्दस्त समर्थन से बेहद परेशान है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के बाद छापेमारी की गई
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार के सीतलकुची में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हो गया. बम धामके में बीजेपी के 2 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि हाल ही में ED और CBI की छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मिले कैश को लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ TMC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Case: आज आएगा ज्ञानवापी मस्जिद केस में फैसला, कमिश्नरेट में धारा-144 लागू
अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. खबर है कि बाइडन ने इसको लेकर आए न्योते को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है. महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को लंदन में होगा. बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को निधन हो गया था.
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में महज 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई. बता दें कि श्रीलंका का यह छठा एशिया कप खिताब है.
रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ओटीटी प्रीमियर (OTT Premiere) इसी महीने होगा. खबरों की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि पहले दिन से डिज्नी 'ब्रह्मास्त्र' का मूवी कैम्पेन पार्टनर रहा है. ऐसे में OTT के राइट्स भी उसे ही बेचे गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: पुलिस वैन ने महिला को मारी टक्कर,वीडियो किसी फिल्मी सीन की तरह