Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
त्रिपुरा (Tripura) की सभी 60 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए वोटिंग जारी है. 3 हजार 327 मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे वोट डाले जाएंगे. इस बार करीब 259 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 2 मार्च को नतीजे आएंगे.
पीएम मोदी गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में होने वाले 'आदि महोत्सव' (Aadi Mahotsav) का उद्घाटन करेंगे. महोत्सव में जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पारंपरिक कला को प्रदर्शित किया जाएगा.
बीजेपी (BJP) सदस्यों के नोटिस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) को अपना जवाब सौंप दिया है. खबर है राहुल ने पीएम मोदी को लेकर दिए गए अपने बयान को सही ठहराया है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले चीन (China) का नाम लेने से डरते थे और अब वो अडानी (Adani) का नाम लेने से भी डरते हैं.
कानपुर देहात (Kanpur Dehat) अग्निकांड केस की जांच के लिए 2 सदस्यीय SIT की टीम गठित की गई है. टीम अगले एक हफ्ते में जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया है.
इसे भी पढ़ें: Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 60 सीटों पर मैदान में 259 प्रत्याशी
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से यानी 16 फरवरी 2023 से आयोजित हो रही हैं. इस बार 10वीं परीक्षा में 31.2 लाख और 12वीं परीक्षा में 27.5 लाख कैंडिडेट (Candidates) हिस्सा ले रहे हैं.
निवेशकों (Investors) का विश्वास जीतने और उसे कायम रखने के लिए अडानी ग्रुप तमाम उपाय कर रहा है. इसी कड़ी में समूह ने कुछ बैंकों (Bank) को निवेशकों से बातचीत के लिए नियुक्त किया है. ताकि निवेशकों को सभी सवालों का जवाब मिल सके.
भूकंप (Earthquake) की त्रासदी झेल रहे तुर्की को दुनियाभर के देश मदद भेज रहे हैं. हमदर्दी दिखाने के लिए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ (Pakistani PM Shahbaz Sharif) ने तुर्की दौरे का ऐलान किया था, लेकिन तुर्की ने उनकी मेजबानी करने से इनकार कर दिया.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head coach Rahul Dravid) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे. खबर है कि श्रेयस, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह ले सकते हैं.
एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले (Domestic Violence Case) की सुनवाई गुरुवार को मुंबई (Mumbai) की एक अदालत में होगी. उससे पहले राखी ने पूरे मामले में न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी है सर्द-गर्म का खेल, जानिए, बार-बार क्यों बदल रहा मौसम ?