Morning News Brief:राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, उपराष्ट्रपति पद के लिए धनखड़ करेंगे नामांकन...TOP 10

Updated : Jul 18, 2022 10:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

President election: देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, 4800 सांसद और विधायक लेंगे हिस्सा

आज देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान है. जिसमें 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे.  संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में मतदान सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक होगा. NDA उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय है, उन्हें 27 दलों के समर्थन, जबकि विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को महज 14 दलों का समर्थन मिलता दिख रहा है.

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से, अग्निपथ समेत कई मुद्दों पर चर्चा 

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें अग्निपथ, जातिगत जनगणना, महिला आरक्षण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही सत्र के हंगामेदार रहने के भी आसार हैं, जिसका संकेत विपक्षी दलों ने एक दिन पहले हुए सर्वदलीय बैठक में ही दे दिए. बैठक में पीएम के शामिल ना होने पर कांग्रेस समेत दूसरे दलों ने नाराजगी जताई. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री और सरकार सत्र को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

Heavy Rain: कई राज्यों में बारिश का कहर, महाराष्ट्र में अब तक 104 की मौत... केरल में रेड अलर्ट

देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. महाराष्ट्र में तो बुरा हाल है. जहां पिछले 24 घंटे में ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केरल में भारी बारिश के चलते छह बांधों का जलस्तर बढ़ गया है और विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज करेंगे नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 19 जुलाई है. धनखड़ राजस्थान के जाट समुदाय से आते हैं, जिन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है...क्योंकि राजस्थान के अलावा जाट समुदाय की संख्या पश्चिम यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में काफी ज्यादा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में धनकड़ की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है.

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ होगी CBI जांच,  उपराज्यपाल ने दी अनुमति

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है. आप विधायक पर वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए गलत तरीके से नियुक्तियां देने का आरोप है. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी महबूब आलम के खिलाफ भी पद का दुरुपयोग और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है.

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बोले- अखिलेश यादव छोड़ देंगे तो मायावती के पास जाएंगे

विधानसभा चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज में पड़ी दरार बढ़ती जा रही है. इसी बीच अब सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव उन्हें छोड़ देंगे तो वह मायावती के घर का दरवाजा खटखटाएंगे. हालांकि, वो पहले भी कह चुके हैं कि गठबंधन छोड़ने की पहल उनकी ओर से नहीं की जाएगी.

Telangana Flood : CM केसीआर का अजीबो-गरीब बयान, बादल फटने को बताया विदेशी साजिश

तेलंगाना इस वक्त बाढ़ संकट से जूझ रहा है. इस बीच वहां के सीएम केसीआर का अजीबो-गरीब बयान सुर्खियों में है. केसीआर के मुताबिक तेलंगाना में बाढ़ के पीछे विदेशी साजिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि बादल फटने जैसे नई घटना सामने आ रही है. मुझे लगता है कि कोई विदेशी ताकत बादल फटने की घटना को अंजाम देकर दुश्मनी निकाल रहा है.

Pakistan Bypoll: पंजाब के उपचुनाव नतीजों में इमरान की पार्टी की बंपर जीत, शहबाज सरकार की बढ़ी टेंशन

पाकिस्तान में पंजाब के उपचुनाव नतीजों में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी (PTI) यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बड़ी जीत मिली है...जिससे शहबाज सरकार की चिंता बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PTI ने 16 सीटें जीती हैं जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने तीन सीटें जीतीं है और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी पंजाब उपचुनाव में एक सीट जीती है।  

IND vs ENG: ऋषभ पंत-हार्दिक ने लिखी ऐतिहासिक जीत की कहानी, ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने की सीरीज सील

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है. ऋषभ पंत के तूफानी शतक और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड खेल के दम पर भारतीय टीम ने आठ साल बाद इंग्लैंड को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में धूल चटाई है. पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 113 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक समय अंग्रेजों के पक्ष में झुकते दिख रहे मुकाबले को एकतरफा कर डाला.

Ranbir Kapoor की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना हुआ आउट, सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला सॉन्ग 'केसरिया' रिलीज हो गया है, और साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के लिए म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

Morning News TodayMorning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?