Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के बाद कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) का दौरा करेंगे. वो सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath Mandir) में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद जसीडीह (Jasidih) में नैनो यूरिया खाद कारखाना (Nano Urea Fertilizer Factory) का शिलान्यास करेंगे और फिर बीजेपी (BJP) की विजय संकल्प महारैली में शामिल होंगे.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Hemant Biswa Sarma) शुक्रवार को त्रिपुरा (Tripura) के बनमालीपुर में एक जनसभा के दौरान कहा कि जहां भगवान राम (Lord Ram) का जन्म हुआ था, वहां बाबर (Babar) ने कब्जा कर लिया था. हमने उसको हटाकर मंदिर बनाया है.
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बाद JDU के भीतर से सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर और भी आवाजें उठने लगी है. एक चैनल से बात करते हुए पार्टी नेता गुलाम रसूल बलियावी (Ghulam Rasool Baliyavi) ने कहा आज मुसलमानों (Muslims) की बात कोई नहीं कर रहा. ये वर्ग राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलने से मायूस हैं.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Former Rajasthan CM Vasundhara Raje) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम जनता की आशाओं के मुताबिक योजनाओं पर काम शुरू करते हैं, लेकिन कांग्रेस आकर सिर्फ उनके फीते काटने का काम करती है. इसलिए हमें कम से कम 10 साल देना चाहिए. 5 साल तो भाग दौड़ में ही निकल जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: एक बार फिर से शुरू होने वाला है ठंडी हवाओं का दौर, तापमान में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों के 1,490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया, वहीं उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद की गई है.
दिल्ली-NCR में तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है. लेकिन अब कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं है.
अमेरिकी एयरस्पेस (American Airspace) में चीन के संदिग्ध 'जासूसी गुब्बारा' (Spy Balloon) देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इससे दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है, जिससे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है.
साल 2007 में साउथ अफ्रीका (South Africa) में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को हराने वाली भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने शुक्रवार को संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'पठान' हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. फिल्म भारत में 9 दिनों में 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. वहीं दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: How Adani make money?: पानी, हवा, जमीन...हर जगह से कमाता है अडानी ग्रुप, जानें कहां कहां फैला है कारोबार?