Morning News Brief: किसने की मूसेवाला की हत्या? गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही रचा इतिहास...TOP 10

Updated : May 30, 2022 08:12
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी: रिपोर्ट

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के टारगेट पर थे और मूसेवाला के बारे में बिश्नोई गैंग पूरी जानकारी जुटा रही थी.

2. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की SIT करेगी जांच, CM ने दिए आदेश

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं. सीएम भगवंत मान के आदेश पर आईजी रेंज को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया है. घटना के बाद पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मूसेवाला की हत्या करने में तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.

3. IPL: गुजरात बना चैम्पियन, डेब्यू सीजन में ही अपने नाम किया खिताब

गुजरात टाइटन्स IPL 2022 की चैम्पियन बन गई है. अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इतिहास रचा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी. शुभमन गिल ने छक्का जड़कर अपनी टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाया. 

4. BJP ने जारी की राज्यसभा के 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, UP से लक्ष्मीकांत

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.पहली सूची में यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. देर शाम दूसरी सूची में महाराष्ट्र और झारखंड से एक-एक राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए. बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं.

5. राज्‍यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी जारी की उम्‍मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 10 नामों की जो सूची जारी की गई है, उसमें छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम है. वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है. तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम का ऐलान हुआ है.

6. अयोध्या के बाद काशी और मथुरा 'नयी अंगड़ाई' लेते दिख रहे हैं: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अयोध् या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद काशी और मथुरा समेत सभी तीर्थस्थल 'नयी अंगड़ाई' लेते हुए दिखायी दे रहे हैं और इन स्थितियों में सबको एक बार फिर आगे बढ़ना होगा. योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद काशी ने जो अंगड़ाई ली है, वह हम सबके सामने है.

7. Chardham Yatra: तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा 100 पार

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा 100 पार हो गया है. केदारनाथ धाम में अब तक सबसे अधिक 50 यात्रियों ने दम तोड़ा है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण अचानक हृदय गति रुकने से लगातार यात्रियों की मौतें हो रही हैं.

8. केरल में समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, हो रही तेज बारिश

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की तरफ से राहत की खबर आई है. सामान्य समय से 2 दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. अब आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मानसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा. मानसून को लेकर मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ है.

9. जैश और लश्कर को अफगानिस्तान में तालिबान दे रहा मदद: UN

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ है. अफगानिस्तान में तालिबान सीधे तौर पर 8 में से 3 आतंकी शिविरों को नियंत्रित कर रहा है. जैश ए-मोहम्मद अभी भी अपना शिविर अफगानिस्तान के नंगरहार में चला रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर ए-तैयबा ने कुनार और नंगरहार में ऐसे तीन कैंप बनाए हुए हैं.

10. 'लाल सिंह चड्ढा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, किस अंदाज में दिखे आमिर खान?

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में आमिर खान एक अगल ही लुक में अपने फैंस के बीच नजर आ रहे हैं. दरअसल ट्रेलर में आमिर खान एक पंजाबी सरदार का किरदार निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म में करीना कपूर भी इमपोर्टेंट रोल निभाती नजर आ रहीं है. अगस्त में रिलीज होने वाले इस फिल्म के ट्रेलर को फिलहाल उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

News BriefLal Singh ChaddhaPunjabSidhu MoosewalaBJPIPL

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?