News Brief: राज्यसभा चुनाव में किसे लगा झटका और किसे हुआ फायदा? देशभर में क्यों खराब हुआ माहौल? TOP 10

Updated : Jun 11, 2022 08:05
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस नेता अजय माकन हारे...हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा की जीत

हरियाणा में कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव हार गए हैं. निर्दलीय व भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि बहुत कम अंतर से अजय माकन हार गए हैं. हरियाणा की दो सीटों पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हासिल हुई है.

2. राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी का 1 सीट पर कब्जा

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस ने यहां तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने तीनों नवनिर्वाचित सांसदों श्री प्रमोद तिवारी, श्री मुकुल वासनिक और श्री रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी.

3. महाराष्ट्र: राज्यसभा चुनाव में 3 भाजपा तो 3 सीट एवमीए ने जीतीं

महाराष्ट्र में भाजपा 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. 3 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के दूसरे कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र का मुकाबला बेहद रोचक रहा. यहां शनिवार तड़के तक चुनावों का नतीजा आया.

4. नेशनल हेराल्ड केस: ED ने में सोनिया गांधी को जारी किया नया समन

ED ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी.

5. UP में प्रदर्शनकारियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी प्रॉपर्टी

नूपुर शर्मा के बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिल गई. अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है. जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा.

6. प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा के बाद हावड़ा में 13 जून तक इंटरनेट सस्पेंड

BJP के दो पूर्व नेताओं की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सड़कों और रेल की पटरियों को अवरूद्ध किया. विरोध-प्रदर्शन के बीच हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं 13 जून सुबह तक निलंबित कर दी गई हैं. हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनों को शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया है.

7. चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास एयरफील्ड में रखे 25 लड़ाकू विमान: Report

चीनी वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास अपने होतान हवाई अड्डे पर दो दर्जन से अधिक फ्रंटलाइन विमान तैनात किए हैं. जिसमें उनके जे-11 और जे-20 लड़ाकू विमान शामिल हैं. हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक चीन भारतीय क्षेत्र के करीब नए हवाई क्षेत्र बना रही है.

8. कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, हिजबुल का एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर चल रहा है. बताया गया है कि इसमें अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है. ये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन का बताया जा रहा है. देर रात सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया था.

9. Kanpur में कलयुगी मां ने रेता 1 साल के मासूम का गला, शव को कूड़ेदान में फेंका

कानपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया. मां ने अपने 1 साल के बच्चे का चाकू से गला रेत डाला. हत्या करके महिला ने अपने बच्चे के शव को डस्टबिन में फेंक दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया.

10. पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, परिवार ने कहा- दुआ करें

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक हैं. वे बीते तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं...खुद मुशर्रफ के परिवार ने ट्वीट करके कहा है कि वे बेहद गंभीर स्थिति में हैं...जहां से रिकवरी संभव नहीं है. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.

Nupur sharmaRajya SabhaAjay MakenNews BriefSonia gandhiProtest

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?