1. 'पवार-सोनिया साथ, हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा'- CM उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागियों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए उन पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया. CM उद्धव ने कहा कि कांग्रेस-NCP आज हमारा समर्थन कर रही हैं. शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया, लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा.
2. CM उद्धव बोले- शिंदे का बेटा सांसद, क्या मेरे बेटे को आगे नहीं बढ़ना चाहिए?
बागी नेता एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका बेटा लोकसभा सांसद है, तो क्या मेरे बेटे आदित्य ठाकरे को राजनीतिक रूप से आगे नहीं बढ़ना चाहिए. एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से लोकसभा सांसद हैं, जबकि मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे राज्य के कैबिनेट मंत्री हैं
3. CM उद्धव की मुश्किलों के बीच पुष्पा स्टाइल में दिखीं सांसद Navneet Rana
दिल्ली में सांसद नवनीत राणा मीडिया के कैमरों के सामने पुष्पा स्टाइल में दिखीं. उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन उनकी इस अदा को शिवसेना में जारी अंतर्कलह और उद्धव सरकार पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा है.
4. वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़, दोषियों पर एक्शन लेंगे CM
केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. भारतीय युवा कांग्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कार्यालय की दीवार पर चढ़कर SFI के झंडे पकड़े कुछ गुंडों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की है. मामले में पुलिस ने तोड़फोड़ की पुष्टि की है, जांच की बात भी कही है.
5. बुलडोजर एक्शन का बदला! गुजरात में ट्रेन पलटने की साजिश, 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सरकार के बुलडोजर एक्शन का बदला लेने के लिए गुजरात में ट्रेन पलटने की साजिश रची गई थी. यह साजिश रचने के आरोप में राजकोट रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने मोरबी वांकानेर मेमू ट्रेन को पलटने के मकसद से रेलवे ट्रैक पर पत्थर डाल दिए थे.
6. गुरुग्राम: मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मेदांता अस्पताल में भर्ती
UP के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें गुरुग्राम को मेदातां में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं.
7. रिटायर्ड IAS परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया CEO नियुक्त किया गया है. परमेश्वरन अय्यर की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. मौजूदा CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को पूरा होगा. 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी, कांत 2016 से नीति आयोग के सीईओ हैं.
8. पाकिस्तान की खुली पोल : मुंबई हमले का मास्टर माइंड साजिद मीर जिंदा
पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सूत्रधार साजिद मीर को हिरासत में लिया है. इससे पहले ISI ने FBI की ओर से मोस्ट वांटेड घोषित साजिद की मौत होने का दावा किया था. विशेषज्ञों के मुताबिक एफएटीएफ की ग्रे सूची से निकलने के लिए पाकिस्तान ने मीर को सजा दिलाने का नाटक किया है.
9. अमेरिका में गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म, SC ने पलटा 50 साल पुराना फैसला
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है. कोर्ट ने ये जरूर कहा है कि अमेरिका के सभी राज्य गर्भपात को लेकर अपने नियम-कानून बना सकते हैं.
10. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर करेंगे 'हेरा फेरी'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर पर्दे पर 'हेरा फेरी' करते नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूयर फिरोज नाडियाडवाला ने कंफर्म कर दिया है कि 'हेरा फेरी' का तीसरा चैप्टर आने वाला है. सोशल मीडिया पर हेरा फेरी 3 ट्रेंड कर रहा है.