1. सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
कथित आबकारी मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है. CBI की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज सिसोदिया को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा.
2. दिल्ली में महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का आरोप
दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली में यात्रा के दौरान एक महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 24 वर्षीय उबर ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. महिला पत्रकार ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
3. फीस जमा न होने पर छात्रा ने की आत्महत्या!
यूपी के बरेली में 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. परिवार का आरोप है कि स्कूल की फीस जमा न कर पाने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया था, जिससे परेशान होकर लड़की ने फांसी लगा ली.
4. अवंतीपोरा मुठभेड़: शहीद जवान को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के आवंतीपोरा में मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को मार गिराने और मस्जिद को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने की कोशिश में शहीद भारतीय सेना के जवान को लोगों ने श्रद्धांजलि दी और कैंडिल मार्च निकाला.
5. हाथरस कांड के फैसले से संतुष्ट नहीं है पीड़ित परिवार
हाथरस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को दोषी ठहराने और तीन अन्य आरोपियों को बरी करने के विशेष अदालत के फैसले के एक दिन बाद पीड़ित परिवार के सदस्य ने शुक्रवार को असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
6. दिल्ली AIIMS में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी
दिल्ली एम्स में रोबोटिक सर्जरी शुरू किए जाने की तैयारी है. इसके लिए डॉक्टरों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. एम्स ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर कहा है कि इसके लिए कवायद चल रही है.
7. BHU में होली मनाने पर लगाया गया प्रतिबंध
BHU प्रशासन ने कैंपस में होली मनाने पर रोक लगा दी है. विश्वविद्यालय ने एक सूचना जारी कर कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को परिसर में होली खेलने या संगीत बजाने पर प्रतिबंध है. इस तरह के कार्यक्रम करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
8. पहले मिला शांति का नोबेल, अब 9 साल की कैद
बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की को अक्टूबर 2022 में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें सरकारी विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने का दोषी ठहराया गया है. उन्हें 9 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
9. जकार्ता में तेल भंडारण डिपो में लगी भीषण आग
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक ईंधन भंडारण डिपो में भीषण आग लग गई. शुक्रवार को हुए इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए.
10. नाइजीरिया: अवैध रिफाइनरी में धमाका, 12 की मौत
नाइजीरिया के नाइजर डेल्टा क्षेत्र में एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका और आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और अधिक है.