Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
चीन और अमेरिका की तनातनी के बीच अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार रात को ताइवान पहुंच गईं. चीन ने पेलोसी के ताइवान यात्रा को लेकर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी. नैंसी पेलोसी के ताइपे में उतरने के तुरंत बाद, 21 चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में उड़ान भरी.
हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. उन्होंने खुद ही BJP का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. बिश्नोई गुरुवार सुबह भाजपा में शामिल हो जाएंगे. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से ही उन्हें लेकर कई अटकलें जारी थीं.
राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया है. एक और नाइजीरियाई व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 35 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति में मंकीपॉक्स का संक्रमण मिला था. उसने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की है.
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि मंकीपॉक्स बीमारी के लिए टीका खोजने के लिए शोध चल रहा है. पूनावाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई बैठक के बाद कहा, "मेरी बैठक हमेशा की तरह अच्छी रही. वैक्सीन की सभी तैयारी की जा रही है.
रांची एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, एयर एशिया का रांची-दिल्ली विमान उड़ान से पहले जब रनवे पर दौड़ रहा था, उसी समय उसके पीछे के पहिये का टायर फट गया. पायलट ने विमान के उड़ान भरने से पहले ही रोक लिया. घटना के समय विमान में करीब 100 यात्री सवार थे.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र में गैस के रिसाव से 68 लोगों के बीमार होने की खबर है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गैस रिसने की यह घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में हुई.
गुरुग्राम के सेक्टर-77 में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 77 में कुछ मजदूर टावर क्रेन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ गए थे और वह 17वीं मंजिल से गिर गए. एम्मार पाम हिल्स में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1506 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही तीन मरीजों की मौत हुई है और 771 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत को वेस्टइंडीज़ ने 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया.
बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया. मंगलवार को लॉन बॉल में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हरा कर गोल्ड जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल जीता है.