1. हरियाणा में कोरोना का कहर, 5 जिलों में स्कूल-कॉलेज और थिएटर बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत प्रदेश के 5 जिलों में पाबंदियां बढ़ा दी हैं. इन जिलों में अब 12 जनवरी तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, थिएटर, जिम आदि बंद रहेंगे.
2. आज PM मोदी का मेरठ दौरा, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की रखेंगे आधारशिला
आज पीएम मोदी मेरठ में सरधना के ग्राम सलावा गांव में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे, जिसके मद्देनजर गंगनहर पटरी मार्ग मुरादनगर से खतौली तक बंद रहेगा.
3. ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच केंद्र का राज्यों को निर्देश, कहा- हालात बिगड़ें तो बनाएं अस्थायी अस्पताल
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश जारी किया है कि अगर हालात ज्यादा बिगड़े तो होटलों को अस्थायी अस्पताल बनाएं और होम आइसोलेशन की निगरानी बढ़ाएं. ग्रामीण इलाकों के साथ बच्चों पर खास ध्यान देने का भी निर्देश.
4. वैष्णो देवी भगदड़: 3 सदस्यीय पैनल एक सप्ताह में देगी जांच रिपोर्ट
शनिवार को वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो एक हफ्ते के अंदर जम्मू-कश्मीर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं ने जान गंवा दी है.
5. हरिद्वार में हेट स्पीच : उत्तराखंड पुलिस ने धर्मसंसद के आयोजक नरसिंहानंद पर भी दर्ज किया केस
हरिद्वार में हुई धर्मसंसद में दिए गए नफरती भाषण के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद पर भी केस दर्ज़ कर लिया है. इसी के साथ इस मामले में अब कुल 5 लोगों पर केस दर्ज हो गया है.
6. UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कहा- सीट पर फैसला पार्टी करेगी
शनिवार को सीएम योगी ने साफ किया कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कहां से ये पार्टी तय करेगी. साथ ही दावा किया कि बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी
7. UP Election: अखिलेश के 'फ्री बिजली' पर CM योगी का तंज, बोले- पहले बिजली तो देते
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब वे सत्ता में थे तो उन्हें पहले बिजली देनी चाहिए थी, मुफ्त देने की तो बात ही नहीं.
8. 'सुल्ली डील्स' के बाद 'बुल्ली बाई' ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल
'सुल्ली डील्स' के बाद अब 'बुल्ली बाई' ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को फिर निशाना बनाया गया है. शनिवार को इस ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं. दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
9. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच इजरायल में मिला Florona का पहला केस: रिपोर्ट
दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अब इजरायल में फ्लोरोना का पहला मामला दर्ज हुआ है. अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरोना कोविड-19 और एन्फ्लूएंजा का डबल इन्फेक्शन है.
10. Ravi Shastri ने रणवीर सिंह संग कुछ इस अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, देखें वीडियो
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की है. इसमें वे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.