Top 10 News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को 50 साल बाद हमेशा के लिए बुझा दिया जाएगा और शुक्रवार को इसे नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में मिला दिया जाएगा
सरकार ने बच्चों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. इसमें 5 साल से लेकर 18 साल तक के किशोरों के लिए अलग-अलग सुझाव हैं. इसमें कहा गया है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं है.
देश में गुरुवार को 3 लाख 44 हजार 856 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.50 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 698 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े रात 10 बजे तक के हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ उन्हीं के उत्तराधिकारी रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनावी मैदान में उतार दिया है. सुभावती शुक्ला ने अपने दोनों बेटों के साथ गुरुवार को ही सपा की सदस्यता ली थी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल वे आजमगढ़ से सांसद हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की 55 सीटों पर अधिसूचना जारी होगी. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में वोट डाले जाएंगे.
नेस्ले इंडिया को किटकैट के पैकेट पर भगवान जगन्नाथ और अन्य तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर ग्राहकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है.लोगों ने कंपनी पर इस कदम के जरिये धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया था.
भारत इस साल 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगा.यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. फिलहाल मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
इंस्टाग्राम यूजर्स को जल्द ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए पैसे देने होंगे. इंस्टाग्राम नए फीचर पर काम कर रहा है. इसके तहत कंटेंट एक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 73 से 743 रुपए तक देने होंगे