News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
10 जनवरी से देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60प्लस नागरिकों को प्रीकॉशन डोज देनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले 3 जनवरी से सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी टीकाकरण की शुरुआत की थी
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22,751 नए कोरोना मामले मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गया है. राजधानी में 1 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं
चुनावी आचार संहिता लागू होने की वजह से पांच चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) में नहीं हो सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन प्लेटफॉर्म पर ऐसे बदलाव किए हैं.
रविवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के 150 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 4 जज भी शामिल हैं. अभी 200 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हज़ार 287 नए मामले सामने आए, जो कि 2020 में आई महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं
ये भी पढ़ें: कोरोना पर PM मोदी की समीक्षा बैठक, वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों पर हुई बात
इमरान मसूद ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से इसको लेकर बातचीत कर रहे हैं. जिसके बाद फैसला ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि BJP को मात देनी है तो उसके लिए समाजवादी पार्टी ही एक विकल्प है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा ने यूपी में 323 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. 80 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम जारी है और संभवत: 15 जनवरी को सभी नामों का ऐलान हो जाएगा.
आपको यह सोना फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा बल्कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) के तहत आप निवेश कर सकेंगे. ये एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है
रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह सामने आई कि कप्तान विराट कोहली ने भी जमकर प्रैक्टिस की
डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' का रविवार को फिनाले हुआ. जहां सभी को पीछे छोड़ते हुए सौम्या कांबले विजेता बने. उन्हें ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये नकद पुरस्कार और एक कार मिली.