News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार की शाम कई पाबंदियां लगा दी गईं. अब प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सिनेमाहॉल, जिम, बैंक्वेट हॉल, स्पा आदि पर फैसला जिला प्रशासन लेगा.
नये मरीजों में से 834 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनमें से 52 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है. वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है. देखें पूरी खबर…
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए होटल के कमरों और अन्य सामान्य आवासों में कोरोना के सेंटर बनाएं. ये सेंटर डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों से कनेक्टेड होंगे.
3 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम में पूरा देश बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। मंगलवार को 37.5 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाई गई.
भारत बायोटेक कंपनी की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दी जा सकती है। कंपनी ने इसके लिए सरकार से मंजूरी मांगी है. इस पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मीटिंग भी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के ख़िलाफ़ किसान संगठन अलग- अलग रास्तों में बैठकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. किसान संगठनों ने फिरोजपुर मोगा रोड और फ़िरोज़पुर-फाजिल्का रोड समेत कई रास्तों को जाम कर रखा है
'बुली बाई ऐप' पर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगवाने की मास्टरमाइंड महज 18 साल की लड़की निकली है। मुंबई पुलिस ने आरोपी श्वेता सिंह को उत्तराखंड के रूद्रपुर से अरेस्ट किया है.
सिंधुताई सपकाल का 73 साल की उम्र में पुणे में निधन हो गया. बेघर बच्चों की देखरेख करने वाली सिंधुताई के लिए कहा जाता है कि इनके 1500 बच्चे, 150 से ज्यादा बहुएं और 300 से ज्यादा दामाद हैं
जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया के पास अब 58 रनों की बढ़त है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नाबाद हैं. इससे पहले शार्दूल ठाकुर ने 7 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 229 रन पर समेट दिया.
प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है. इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को 400 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है.