News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
देश में बुधवार को 3 लाख 15 हजार नए केस मिले हैं. इस दौरान 2 लाख 23 हजार लोग ठीक भी हुए हैं और 484 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 18 जनवरी को 2 लाख 82 हजार केस आए थे.
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से 17 साल के एक लड़के को किडनैप कर लिया. राज्य के सांसद तपीर गाओ ने बुधवार को इसकी जानकारी दी
अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि अपना दल ने भाजपा से 36 विधानसभा सीटों की मांग की है. उन्होंने कहा- अभी बातचीत जारी है.
BSP ने पहले चरण के लिए 15 जनवरी को जारी पार्टी उम्मीदवारों की सूची में कुछ बदलाव और बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने गाजियाबाद से पहले सुरश बंसल को टिकट दिया था, लेकिन नई लिस्ट में उनकी जगह कृष्ण कुमार शुक्ला का नाम आया है.
हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए CDS जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हो गए है. बताया जा रहा है कि वे उत्तराखंड से चुनाव लड़ सकते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने उस दावे को सही माना है, जिसमें कहा गया है कि फुली वैक्सीनेडेट लोगों में ओमिक्रॉन के संक्रमण से डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ती है.
केन्द्र सरकार के एक्सपर्ट पैनल ने बुधवार को Covishield और Covaxin को बाजार में बेचने की सिफारिश की है. इस बाबत अब DGCI विचार करने के बाद अंतिम फैसला लेगा.
बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक साथ उड़ान भरने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स हवा में ही टकराने वाली थीं, लेकिन रडार कंट्रोलर की वजह से यह हादसा टल गया. यह घटना 7 जनवरी की है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है.
साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया. मैच में 51 रन बनाने वाले विराट विपक्षी टीमों के घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा.
लता मंगेशकर कोरोना संक्रमण से ठीक हो रही हैं. उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है. हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने में अभी समय लगेगा और वे आईसीयू में ही रहेंगी.