Top 10 News Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें.
आज संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी करोलबाग के रविदास विश्राम धाम जाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राहुल गांधी, पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और आप नेता संजय सिंह वाराणसी में रविदास मंदिर पहुंचेंगे.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के अत्तिकुल्लापुर गांव के पास मंगलवार शाम को केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल (SP Singh Baghel) के काफिले पर पथराव और लाठियों से हमला किया गया. बघेल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा के आरोपी Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये हादसा हरियाणा के सोनीपत में उस समय हुआ जब पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड रीना राय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को बरनाला रैली में कहा कि चाहे कुछ भी हो, कांग्रेस का कोई नेता आपको कभी किसी आतंकवादी के घर नहीं दिखेगा. लेकिन AAP का सबसे बड़ा नेता एक आतंकवादी के घर पर पाया जा सकता है. यही सच्चाई है.
लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने का आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) 129 दिन बाद जेल से रिहा हो गया। जमानत पर रिहाई के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को पिछले गेट से बाहर निकाला गया
बिहार (Bihar) के गया जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए
CBI ने अपने बयान में कहा है कि सभी आरोपी भारत मे हैं और उनके खिलाफ एलओसी खोल दी गयी है जिससे वो देश छोड़कर न जाने पाएं.शिपिंग फर्म के निर्देशकों में ऋषि अग्रवाल, सांथनम मुथुस्वामी और अश्विनी कुमार शामिल है.
रूसी हमले के खतरे को देखते हुए भारत ने अपने लोगों को यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने की सलाह दी है. यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट मौजूद हैं. इस बीच यूक्रेन से हवाई किराया 70 हजार से 2 लाख तक हो गया है.
भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच बुधवार 16 फरवरी को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद टी20 सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में ये मैच दिलचस्प होगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो अब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में सलमान खान (Salman Khan) की झलक नहीं देखने को मिलेगी. दरअसल लाल सिंह चड्ढा की डेट्स के चलते ही खुद सलमान खान ने आमिर खान की इस फिल्म में कैमियो करने से मना कर दिया है.