Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें...
उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज शाम 6 बजे चौथे चरण का चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. यूपी के चौथे चरण में 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. ये 9 जिले हैं- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा.
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. यहां 68% से ज्यादा वोटिंग हुई. यह पिछले चुनाव से 9% कम है. इस बीच ऐसी भी चर्चा है कि नतीजों के बाद BJP और अकाली दल साथ आ सकते हैं. डेरा सच्चा सौदा ने भी अपने समर्थकों से इन्हीं पार्टियों को वोट देने के लिए कहा था.
यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर 60.21% वोटिंग हुई. इस फेज के बड़े चेहरे अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद और पूर्व IPS असीम अरुण हैं.
TMC प्रमुख ममता बनर्जी 3 मार्च को बनारस में सभा और रोड-शो करने जा रही हैं. ममता के कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी. ऐसा माना जा रहा है कि वाराणसी दक्षिण के इलाके में ममता डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगी.
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव समेत 38 लोगों को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में सोमवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सजा सुनाएगी. इस बाबत अदालत दोपहर 12 बजे से सभी दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारी-बारी सजा सुनाएगी.
ट्रेन यात्रियों के लिए राहत की खबर है. तत्काल टिकट के लिए अब अलग से एप शुरू किया गया है. अगर अचानक से यात्रा करने की जरूरत पड़ती है तो इस एप के माध्यम से आप घर बैठे ही तत्काल टिकट की बुकिंग करा सकेंगे.
अमेरिकी खुफिया विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि रूसी टैंक यूक्रेन की ओर बढ़ने लगे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी बलों को यूक्रेन पर हमले का आदेश दे दिया है और अब हमले की अंतिम योजना पर काम चल रहा है.
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 17 रन से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन वह 167 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से 5वें विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने 37 गेंदों पर 91 रन जोड़े.
9. UAE टी-20 लीग में टीम खरीदेंगे शाहरुख, अंबानी-अडाणी भी दांव लगाएंगे
दुबई में IPL के तर्ज पर टी-20 लीग खेली जाएगी. इसमें एक टीम शाहरुख खान की भी रहेगी, शाहरुख पहले IPL में KKR के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम खरीद चुके हैं. क्रिकबज के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी. मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप भी इनमें दांव लगाएगी.
10. Dadasaheb Phalke Award: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' फिल्म ऑफ द ईयर; रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर, कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस
साल 2022 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार रविवार को मुंबई में वितरित किए गए। दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर हिट 'पुष्पा: द राइज' को फिल्म ऑफ द ईयर चुना गया है. वहीं, रणवीर सिंह को फिल्म '83' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है.