News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की है. जिसमें उन्होंने PM की सुरक्षा में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सबसे पहले सुनवाई करेगी. वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने गुरूवार को इस मामले पर सुनवाई की मांग की थी.
PM मोदी की सुरक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने 3 मेंबर्स की हाईलेवल कमेटी बनाई है. इसमें सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना, SPG के आईजी एस सुरेश और आईबी के निदेशक बलबीर सिंह शामिल हैं
पंजाब से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम ओपी सोनी को घेरे हुए दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए मजबूरत सोनी खुद गाड़ी से बाहर निकलते हैं और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हैं.
चुनाव आयोग के नए नियम के मुताबिक लोकसभा चुनावों में खर्च की सीमा को बढ़ाकर 95 लाख किया गया है. इसके अलावा विधानसभा उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाकर 28 लाख कर दी गई है.
मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्या बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान चार लोगों को कोरोना से मौत भी हुई है
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली के रोम से पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में सवार 179 में से 125 यात्री संक्रमित मिले हैं। इनमें से अमृतसर जिले के ही 9 यात्री अधिकारियों को चकम देकर फरार हो गए हैं.
क्विक डिलीवरी मार्केट में अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए रिलायंस रिटेल ने, बैंगलुरु से संचालित फर्म डुंज़ो में लगभग 14,88 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अब रिलायंस रिटेल के पास डुंज़ो में 25.8 फीसदी की हिस्सेदारी आ गई है.
न्यूजीलैंड में होने वाले ICC महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कमान मिताली राज के हाथ में होगी. 15 सदस्यीय टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर रहेंगी.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. स्वरा और उनका परिवार इस वक्त आइसोलेशन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: फिर डराने लगा महाराष्ट्र, 24 घंटे में आए 36 हजार से ज्यादा कोरोना केस