Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें
IIT मद्रास ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) का पीक 14 दिनों में आ जाएगा. इसमें कहा गया है कि कोरोना के मामले 6 फरवरी तक यानी 2 हफ्तों में चरम पर पहुंच जाएंगे.
देश में लगातार तीसरे दिन नए कोरोना केस (Covid-19) घटे हैं। रविवार को 3 लाख 5 हजार 322 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.42 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 435 लोगों की मौत हुई है
दिल्ली में 122 साल बाद जनवरी में इतनी ज्यादा बारिश हुई है. इसी के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत देश के बड़े हिस्से सर्दी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 जनवरी को शीतलहर चल सकती है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन कर यूपी चुनाव में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर योगी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना के साथ धोखाधड़ी की, इसलिए उनसे दूर होना पड़ा. उनकी नीति इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो की है.
आईएएस कैडर नियमों में बदलाव के विरोध में तमिलनाडु औऱ केरल सरकारें भी उतर आई हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने भी इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
भारतीय सेना ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुआ लड़का चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को मिल गया है. चीन ने इस बारे में सेना के अधिकारियों को जानकारी दी है.
हैरतंगेज! एक मिनट में 109 पुश-अप्स कर मणिपुरी युवक ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में पिछले साल नवंबर से जो गिरावट का दौर शुरू हुआ, वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. नवंबर महीने से अब तक इसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
साउथ अफ्रीका (South Africa) ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी टीम इंडिया को हरा दिया. जीत के लिए भारत को 288 रन बनाने थे, दीपक चाहर ने आखिर में 34 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाए लेकिन आउट होने की वजह से वे हार को नहीं टाल सके
भारतीय पारी के दौरान जब विराट (Virat Kohli) ने अर्धशतक पूरा किया, तब स्टैंड्स में मौजूद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की गोद में उनकी बेटी भी थीं. फिफ्टी के बाद कोहली ने वामिका को देखकर मजेदार रिएक्शन भी दिया.