Top 10 News Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें..
यूपी के 403 सीटों में से 402 के परिणाम घोषित हो गए हैं. जिसमें बीजेपी ने 255 सीटें तो समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें जीती हैं. NDA गठबंधन के खाते में 273 सीटें गई हैं तो SP गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. BSP को एक तो कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित होने वाली भाजपा की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर दिल्ली में मोहर लगेगी. CM योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेता आज दिल्ली आएंगे.
प्रदेश की जनता ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित आठ मंत्रियों को हराकर बड़ा झटका दिया है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व धर्म सिंह सैनी दलबदल कर भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. पाला बदल वाले मंत्रियों में दारा सिंह चौहान ही जीत सके.
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है. उनके बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ सदर सीट जीत ली है, वहीं गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट पर उनके भतीजे सुहेब अंसारी मन्नू जीत हासिल की है.
आम आदमी पार्टी की आंधी में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ ढह गया. पंजाब में आप को 92 सीटें मिली हैं. आजादी के बाद किसी पार्टी की सूबे में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस सिर्फ 18 सीटें जीत पाईं. खुद CM चन्नी और नवजोत सिद्धू भी चुनाव हार गए.
गोवा में 20 सीट जीतकर BJP रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाएगी. पार्टी बहुमत से एक सीट पीछे रह गई, लेकिन उसे MGP और निर्दलीयों ने समर्थन दे दिया है. वहीं, 5वें चुनावी राज्य मणिपुर में भी दोबारा BJP की सरकार बन रही है. उसे 32 सीटें मिली हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की संगठन बनाया और संघर्ष किया. हम मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: कॉमेडियन से कैसे ‘किंग’ बने भगवंत मान... ‘गुरु’ का किया बेड़ागर्क!
रूस और यूक्रेन जंग का आज 16वां दिन है. दोनों देशों में हुई बातचीत नाकाम हो गई है. ससे पहले मारियुपोल के एक मैटरनिटी हॉस्पिटल पर रूस ने बम बरसाए हैं. जिसमें कई बच्चे मलबे में दब गए हैं.
पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को तब हंगामा मच गया, जब इस्लामाबाद पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज के अंदर एक ऑपरेशन के तहत, जेयूआई-एफ एमएनए के सलाहुद्दीन अयूबी और मौलाना जमाल-उद-दीन सहित 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार 12 मार्च से खेला जाएगा. जिसमें जयंत यादव के स्थान पर भारतीय टीम ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दे सकती है.