सोमवार रात मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना (Moscow-Goa Flight Bomb Threat) से हड़कंप गया, जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. राहत की बात ये है कि विमान में सवार सभी 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल NSG टीम जामनगर एयरपोर्ट पर जांच में जुटी हैं.
बता दें कि एटीसी को एक मेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की बात कही गई थी. वहीं जांच में किसी भी यात्री के पास कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
यहां भी क्लिक करें: Moscow-Goa Chartered Flight: फ्लाइट की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बम होने की मिली थी धमकी