अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध भी महंगा हो गया है. DELHI-NCR में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों (Milk Price Hike) में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार से लागू होंगी.
मदर डेयरी के दूध की कीमतें बढ़ाने (Mother Dairy Milk Price Increase) के बाद रविवार से फुल क्रीम दूध (Mother Dairy Full Cream Milk Price) की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. यह शनिवार को 57 रुपये प्रति लीटर पर है. इससे पहले एक मार्च से अमूल (Amul) भी देशभर में 2 रुपये प्रति लीटर तक दूध के दाम बढ़ा चुका है. पराग मिल्क ने भी अपनी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.