Cash For Query: सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने के पक्ष में है एथिक्स कमेटी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. महुआ के खिलाफ एथिक्स कमेटी की बैठक में पेश किया गया प्रस्ताव पास हो गया है. एथिक्स कमेटी की बैठक में रिपोर्ट के पक्ष में 6 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 4 वोट पड़े. प्रस्ताव का विरोध करनेवाले सदस्यों ने इसे पूर्वाग्रह से ग्रसित और गलत बताया. एथिक्स कमेटी के रिपोर्ट के पक्ष में पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परमीत कौर ने वोट किया.
इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने परिणीत कौर का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से शुक्रिया कहा.
उन्होने लिखा "पंजाब हमेशा भारत की अस्मिता व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ा रहा है, आज फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह जी व कॉंग्रेस पार्टी की सांसद परनीत कौर जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया. भारत पंजाब के जाँबाज़ों का कृतज्ञ था,है और रहेगा"
Caste Census: विपक्ष का मुकाबला करने के लिए बीजेपी बना रही ओबीसी जनगणना की योजना - रिपोर्ट्स