BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में कहा, "ये पार्टी का आदेश है, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा." कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "पार्टी ने संकेत दिया था लेकिन मैं समझ नहीं सका". न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में विजयवर्गीय बोले कि पार्टी ने सिर्फ इतना कहा था कि जो भी काम सौंपा जाएगा उसे आप मना नहीं करेंगे लेकिन जब टिकटों की घोषणा हुई तो हैरान रह गया. कैलाश विजयवर्गीय बोले कि, "ये सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया और पूरी कोशिश करूंगा की कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूं."