MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. अनुष्का ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का ने मैथ्स और साइंस में 100 में से 100 नंबर हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है.
एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का जलवा कायम है. टॉपर्स में ज्यादातर नाम लड़कियों के हैं.
आपको बता दें कि 10वीं में अनुष्का प्रथम पर, रेखा रेबारी दूसरे स्थान पर, इश्मिता तोमर तीसरे स्थान पर और चौथे स्थान पर स्नेहा पटेल रहीं.
बता दें कि 12वीं में 64.49 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. इंटर की परीक्षा में कुल करीब 361360 लड़कियां और 386878 लड़के शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 6 मार्च तक किया गया था.
वहीं, हाईस्कूल में 58.10 स्टूडेंट पास हुए हैं. परीक्षा में करीब 8 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.
एमपी बोर्ड की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.