MP News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में एक रेस्टोरेंट (restaurant) में उस वक्त एक बड़ा धमाका हुआ जब रेस्टोरेंट में मौजूद एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Blast) में अचानक आग लग गयी. इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चाय बनाते समय रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर की गैस लीक होने लगी थी. इसी में आग लग गई और धमाका हुआ.
Rajouri Firing: राजौरी में अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, 3 लोगों की मौत
हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने की वजह से पड़ोस की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.