MP News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठनों से जुड़ाव के शक में इंदौर (Indore) में हिरासत में लिए गए 40 साल के एक शख्स को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. क्योंकि उसके बारे में भारतीय जांच एजेंसियों को फिलहाल कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि हमें मिली खुफिया सूचना के आधार पर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई और उसके बारे में जांच की गई. इस व्यक्ति से कहा गया है कि अगर वह विदेश यात्रा (foreign tour) करता है, तो पुलिस को इसकी सूचना देगा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: फूलों के गमले चुराने का आरोपी गिरफ्तार, G-20 समिट के लिए सजा है गुरुग्राम
बता दें साल 2005 से 2018 के बीच चीन और हांगकांग (China and Hong Kong) में रहे इस व्यक्ति से मुंबई पुलिस और NIA की ओर से मिली इस सूचना पर पूछताछ की गई. उस पर आईएसआई या आतंकी संगठनों से जुड़े होने का संदेह था.