Digvijaya Singh: मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह की कार से राजगढ़ में एक बाइक सवार को टक्कर लग गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 10 फीट दूर जा गिरा. इस हादसे में बाइक सवार के सिर में चोट आई है. डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे भोपाल रेफर कर दिया.
इस हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. तस्वीरों में देख सकते हैं घटना के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कार से नीचे उतरे और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. हादसे के थोड़ी देर बाद दिग्विजय सिंह खुद पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंच गए.