देशभर में हार्ट अटैक और कार्डिक अरेस्ट से होने वाली मौतें चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से भी एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल में दिल का दौरा पड़ने से 16 साल की एक लड़की की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मृतक लड़की के चाचा राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा वृंदा त्रिपाठी बुधवार को ऊषा नगर इलाके में अपने स्कूल में बेहोश हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है. इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन से जुड़े मुस्कान ग्रुप के स्वयंसेवक जीतू बागानी ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने उसकी आंखें दान कर दी हैं.