अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur medical college Hospital) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां कूलर को लेकर हुए विवाद में एक युवती ने एक शख्स की चप्पलों और लातों से पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस के बीच-बचाव के बाद पूरा मामला शांत हुआ. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: नहीं मिली खाने को चिकन बिरयानी तो शख्स ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर रेस्टोरेंट फूंका
जानकारी के मुताबिक एक शख्स कूलर चलाकर अस्पताल में सो रहा था. इसकी वजह से एक मरीज को काफी ठंड लग रही थी. मरीज को ठंड लगता देख उसके साथ रहने वाली युवती ने कूलर को बंद कर दिया. इस बात पर उस शख्स ने आपत्ति जताई और युवती से कूलर बंद करने की वजह पूछी.
फिर क्या था, दोनों के बीच इसको लेकर विवाद हो गया और युवती ने उस व्यक्ति की लातों और चप्पलों से धुनाई कर दी.
ये भी देखें: झरने में आ गया भयंकर सैलाब...चीखने-चिल्लाने लगे एन्जॉय कर रहे लोग
पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स से पूछताछ की, तो पता चला कि उसका कोई भी पहचान वाला अस्पताल में भर्ती नहीं है. वो सिर्फ कूलर की हवा खाने के लिए अस्पताल के फर्श पर सो रहा था. पुलिस ने जब उसे वहां से जाने के कहा तो वो अपना बोरिया-बिस्तर लेकर वहां से चला गया, लेकिन इस पूरी घटना से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल जरूर उठने लगे हैं.