मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य सेवा (Health Service) किस तरह बदहाल हैं, इसका जीता जागता उदाहरण भिंड (Bhind) में देखने को मिला. जहां सड़क हादसे में एक युवक के पैर में फ्रैक्चर (Fracture in Leg) हो गया था. उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल (Community Hospital) ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने युवक के पैर में प्लास्टर (Plaster) की जगह गत्ता (Cardboard लगाकर पट्टी बांध दी और दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. युवक दर्द से कराहता रहा, लेकिन उसे दर्द से राहत दिलाने वाली कोई दवा भी नहीं दी गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: UP News: तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, दिल दहला देने वाला Video आया सामने
जानकारी के मुताबिक घायल युवक बाइक से कहीं जा रहा था, लेकिन रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गया और उसके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद लोग उसे सामुदायिक अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उसका किस तरह इलाज किया गया. उसका वायरल हो रहे वीडियो से बड़ा सबूत और क्या हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: Weather update: आज भी नहीं थमेगी आफत की बारिश, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
घायल युवक यूपी (UP) के जालौन (Jalaun) का रहने वाला बताया जा रहा है. उधर सोशल मीडिया (Social Media) पर पूरे मामले का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सफाई दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है.