MP News: एमपी में कांग्रेस कार्यालय में बकरे की कुर्बानी देने और नमाज अदा करने की इजाजत मांगी गई है. दरअसल AIMIM नेता तौरीक निजामी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर ये मांग की है. पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान खोली है. ऐसे में अगर कांग्रेस ऑफिस में अगर हनुमान चालीसा का पाठ हो सकता है तो बकरीद के मौके पर नमाज अदा करने और बकरे की कुर्बानी की इजाजत भी मिलनी चाहिए.
Delhi- NCR Barish: नोएडा समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, देखिए तस्वीरें
ऑल इंडिया मजलिस-ए-एतेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सचिव पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोली है ऐसे में सभी धर्मों को कांग्रेस कार्यालय में आयोजन की इजाजत मिलनी चाहिए. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में हिन्दुत्व के एजेंडे को लेकर चल रही है.