MP News: अक्सर सुना जाता है मां-बाप ने अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी पूरी संपत्ति और घर-बार तक बेच दिया. लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसके ठीक उलट एक ऐसी रूह कंपा देने वाली वारदात हुई, जिसने 'ममता' को शर्मसार कर दिया.
मामला मध्य प्रदेश में इंदौर के हीरा नगर इलाके का है, जहां एक मां ने अपने 15 दिन के नवजात को सिर्फ अपने ऐशों-आराम के लिए बेच दिया. जिसमें उसके पति यानि की बच्चे के पिता ने पूरा साथ दिया. मासूम को बेचकर मिले पैसों से दोनों ने फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन जैसी चीजें (bought fridge, TV, cooler) खरीद लीं.
ये भी पढ़ें: Kanpur Violence: हिंसा वाली जगह पहुंची SIT और फॉरेंसिक की टीम, जुटाए सबूत...अवैध घरों पर चलेगा बुलडोजर!
मामले की भनक लगते ही पुलिस ने कार्रवाई की और 8 लोगों के खिलाफ केस (FIR) हुआ, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आठों आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है, जबकि 2 फरार हैं. पुलिस ने बताया कि बच्चा बेचने के बाद मिले पैसों से खरीदे गए सामानों को भी जब्त कर लिया गया है, और घटना की जानकारी उन्हें एक सोशल वर्कर के जरिए मिली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के हीरा नगर इलाके में रहने वाली महिला शायना बी और उसके पति ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया था, और इनके अलावा 6 और लोग बच्चे के खरीद-फरोख्त में शामिल हुए. आरोपी महिला का कहना है कि 'मेरा पति अबॉर्शन कराना चाहता था, लेकिन समय ज्यादा हो गया था तो हमने दलालों के माध्यम से बच्चे को बेचने का प्लान बनाया और बच्चे को देवास के एक दंपती को बेच दिया.