MP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग (health department) के क्लर्क हीरो केसवानी के घर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का छापा पड़ा है. छापेमारी के दौरान उसके घर से करीब 85 लाख रुपए कैश बरामद किए गए है. ये रकम एक ब्रीफकेस में रखी गई थी. छापे के बाद क्लर्क हीरो केसवानी ने फिनायल पीकर जाने देने की भी कोशिश की, उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
हीरो केसवानी बैरागढ़ स्थित घर से मंत्रालय में मौजूद अपने दफ्तर तक टू- व्हीलर से आता था. ताकि किसी को उसकी शानो शौकत के बारे में कोई शक ना हो, क्लर्क पर शक तब हुआ जब उसने जीव सेवा संस्थान की बेशकीमती जमीन खरीदी. इस जमीन से जुड़े एक मामले पर EOW जांच कर रही थी.
EOW को अब तक हीरो केसवानी के घर से 85 लाख कैश के अलावा ज्वेलरी की रसीदें और कई जगहों पर जमीन और मकान होने से जुड़े कागजात मिले हैं. इन कागजातों को जब्त कर लिया गया है. आरोपी के पास करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति होने से सबूत हैं. बताया जा रहा है कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी करीब 50 हजार रुपये महीना है. ऐसे में इतनी काली दौलत ने हर किसी को चौंका दिया है.
Monkeypox in Delhi: 31 साल की नाइजीरियाई महिला निकली पॉजिटिव,देश में महिलाओं में संक्रमण का पहला केस