उत्तर प्रदेश में मध्यप्रदेश के कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया है. हाथरस में डंपर ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद डाला. शुक्रवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुए हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा. कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर ग्वालियर आ रहे थे. सभी कांवड़िये ग्वालियर के उटिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद एक कांवड़िये के मुताबिक वो लोग एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। हाथरस प्रशासन के मुताबिक ये हादसा सादाबाद - ग्वालियर रूट पर हुआ. यह रूट कांवड़ यात्रा का पारंपरिक रूट नहीं है. इस कारण इस रूट पर कांवड़ियों के लिए ट्रैफिक बंद नहीं किया जाता है जबकि पारंपरिक रूट पर कावड़ियों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए ट्रैफिक बंद किया जाता है. हाथरस प्रशासन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है
हाथरस में ट्रक हादसे में मारे गए सभी 6 कांवड़िये ग्वालियर के बांगीपुरा गांव के हैं. हादसे के सभी पीड़ितों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है.
West Bengal SSC Scam: कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? घर पर जिनकी छापेमारी में मिले 20 करोड़ कैश