पुणे पोर्श मामले के कुछ हफ्तों बाद ही एक और हाई-प्रोफाइल हिट-एंड-रन मामला सामने आया है. खबर है कि चेन्नई में YSRCP के राज्यसभा सांसद Beeda Masthan Rao की बेटी माधुरी ने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर BMW कार चढ़ाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खबर है कि हादसे के बाद सांसद की बेटी को थाने से ही जमानत भी मिल गई. ये घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान 24 साल के सूर्या के रूप में हुई जिसकी आठ महीने पहले ही शादी हुई थी. बताया गया कि सूर्या पेंटिंग का काम करता था. हादसे के तुरंत बाद ही Beeda Masthan Rao की बेटी माधुरी के मौके से भागने की भी खबर है. आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.